मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरियाणा के फार्मेसी अधिकारियों का वेतनमान बढ़ा

35400 की बजाय 39900 रुपये का पे बैंड मिलेगा
file-sybolic
Advertisement

दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू 

चंडीगढ़, 17 अगस्त 

Advertisement

हरियाणा सरकार ने राज्य की विभिन्न सरकारी संस्थाओं में कार्यरत फार्मेसी आफिसर्स के वेतनमान में बढ़ोतरी की है। प्रदेश के फार्मेसी अधिकारियों को अब 35400 (पे बैंड 6 ) से बढ़ाकर 39900 (पे बैंड 6 ए ) का लाभ मिलेगा। प्रदेश में फार्मेसी अधिकारियों के 1085 स्वीकृत पद हैं, जिनमें से 703 भरे हुए हैं और बाकी पद खाली हैं। एसोसिएशन गवर्नमेंट फार्मासिस्ट हरियाणा के राज्य प्रधान विनोद दलाल ने बताया कि लंबे समय से फार्मेसी वर्ग पे बैंड 7 के लिए संघर्ष कर रहा था, जिसके लिए 2019 में प्रदेश के फार्मेसी आफिसर्स नौ दिन के लिए स्ट्राइक पर चले गए थे और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के मजबूत आश्वासन के बाद हड़ताल वापस ली गई थी।

राज्य प्रधान ने बढ़े हुए वेतनमान के लिए सरकार की सराहनी की और मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में सरकार इस वर्ग को लंबित मांग पे बैंड 7 व पदोन्नति चैनल देकर पूरा करे।

Advertisement

Related News

Show comments