Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विरोध में पटवारी आज से एडिशनल सर्कल का छोड़ेंगे कार्यभार

बेसिक-पे में बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन लागू होने के बाद भी फंसा पेच

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 31 जुलाई (ट्रिन्यू)

हरियाणा के रेवेन्यू पटवारियों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पटवारियों ने एडिशनल सर्कल का अतिरिक्त कार्यभार छोड़ने का ऐलान कर दिया है। मंगलवार से पटवारी केवल उन्हीं सर्कल पर काम करेंगे, जो उनका मूल सर्कल है। अतिरिक्त कार्यभार वे नहीं करेंगे। हरियाणा की पटवारी एसोसिएशन ने अपने इस फैसले के बाद में एफसीआर तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर को पत्र लिखकर सूचित करवा दिया है।

Advertisement

यहां बता दें कि प्रदेश में क्लर्क पहले ही 5 जुलाई से हड़ताल पर बैठे हैं। उनकी हड़ताल की वजह से सरकारी विभागों व बोर्ड-निगमों में कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो चुका है। वहीं पटवारियों में इस बात को लेकर नाराज़गी है कि मुख्यमंत्री की घोषणा और विभाग के नोटिफिकेशन के बाद भी उनकी बेसिक-पे में बढ़ोतरी को लागू नहीं किया जा सकता है। दरअसल, पटवारियों द्वारा बेसिक-पे में बढ़ोतरी की मांग की जा रही थी।

Advertisement

पटवारियों की हड़ताल और सरकार के साथ हुई वार्ता के बाद मुख्यमंत्री ने उनकी बेसिक-पे को बढ़ाने का ऐलान कर दिया था। इतना ही नहीं, सरकार ने 25 जनवरी, 2023 को नोटिफिकेशन जारी करके पटवारियों की बेसिक-पे को 25 हजार 500 से बढ़ाकर 32 हजार 100 रुपये कर दिया था। हालांकि पटवारियों की मांग 35 हजार 400 की थी, लेकिन मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद उन्होंने इसे और मुद्दा नहीं बनाया।

इसके बाद 9 फरवरी को विभाग ने नोटिफिकेशन में रिमॉर्क्स कॉलम में प्रेसपेक्टिवली को हटा दिया। इस वजह से पंगा पड़ गया और पटवारियों को बढ़ी हुई बेसिक-पे का लाभ अभी तक भी नहीं मिला। चूंकि यह बढ़ोतरी पहली जनवरी, 2016 को लागू वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार हुई थी। इस लिहाज से बढ़ोतरी 2016 से लागू होनी चाहिए थी, लेकिन पटवारियों ने सरकार को पहले ही कह दिया था कि वे जनवरी-2023 तक का एरियर नहीं लेंगे। इसके बाद भी अभी तक उनकी बढ़ी हुई बेसिक-पे का लाभ उन्हें नहीं मिला है। इस संदर्भ में वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को भी पत्र लिख चुके हैं लेकिन जब कोई समाधान नहीं हुआ तो पटवारियों ने नाराज़गी प्रकट करने का निर्णय लिया। दरअसल, प्रदेश में पटवारियों के बड़ी संख्या में पद खाली हैं। इस वजह से सरकार ने एक-एक पटवारी को दो से लेकर 14 सर्कल तक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा हुआ है।

पटवारियों के कुल 2691 पद स्वीकृत हैं और इनमें से 1600 पदों पर ही पटवारी कार्यरत हैं। बाकी पद खाली पड़े हैं। ऐसे में सरकार ने पटवारियों को दूसरे सर्कल का अतिरिक्त कार्यभार दिया हुआ है। पटवारियों ने दूसरे सर्कल का काम मंगलवार से छोड़ने का ऐलान कर दिया है।

मुख्यमंत्री को लिख चुके पत्र

क्लर्क एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जयवीर चहल के अनुसार पटवारियों को विभिन्न सर्कलों का अतिरिक्त कार्यभार छोड़ने का निर्णय लिया है। बेसिक-पे में बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद भी पटवारियों को इसका लाभ नहीं मिला है। अधिकारियों द्वारा फाइल इधर से उधर घुमाई जा रही है। हम इस संदर्भ में मुख्यमंत्री से लेकर संबंधित अधिकारियों को भी पत्र लिख चुके हैं। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से भी बात हुई है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। ऐसे में काम छोड़ने का फैसला लिया है।

Advertisement
×