ठंड में भी धरने पर डटे रहे पटवारी
चरखी दादरी, 9 जनवरी (हप्र)
द रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को भी दूसरे चरण के दौरान हड़ताली पटवारी व कानूनगो ने जिला प्रधान कुलबीर सांगवान की अगुवाई में धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों को अपने कार्यों के लिए काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। साथ ही एसकेएस के पदाधिकारियों ने 4 फरवरी को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय आक्रोश रैली के लिए दी पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन को आमंत्रित किया और आर-पार की लड़ाई में सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सुखदर्शन सरोहा, कृष्ण ऊण, यशपाल सांगवान, सतवीर सरोहा, विनोद सरपंच फौगाट, कपूर सरपंच सरूपगढ़, उमेद सरूपगढ़, सुनील पहलवान व अजय श्योराण इत्यादि उपस्थित रहे।
पटवार एवं कानूनगो एसो. का धरना 5वेें दिन भी जारी
जींद(जुलाना) (हप्र) : दि रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा के आह्वान पर जींद के पटवार भवन चल रहा धरना मंगलवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता उचाना के दफ्तर कानूनगो हीरालाल ने की ,जबकि संचालन अमरदीप श्योकंद ने किया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव बलवान उझाना व जिला महासचिव गुरदेव ने धरने पर पहुंचकर भाकियू की ओर से समर्थन दिया। दि रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएसन के जिला अध्यक्ष सुबे सिंह पटवारी ने बताया कि कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर रविदत्त शास्त्री जुलाना, विजय कौशिक सफीदों, कुलदीप मोर पिल्लूखेड़ा आदि ने भी धरने को संबोधित किया।