ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Patwari Morcha : पटवारियों ने खोला मोर्चा : हरियाणा में पटवारियों ने खोला मोर्चा , सरकार ने कुछ दिन पहले 370 भ्रष्ट पटवारी की लिस्ट की थी जारी

सर्व कर्मचारी संघ आया समर्थन में बोला एक भी पटवारी के खिलाफ की गई कार्रवाई तो पूरा हरियाणा के कर्मचारी सड़कों पर उतरेंगे
Advertisement

सुरेंद्र मेहता/हप्र /यमुनानगर

Patwari Morcha :  हरियाणा में हाल ही में 370 पटवारियों की लिस्ट जारी की गई थी। बाकायदा उनके नाम उनके गांव के नाम पते सहित। जल्दी ही उन पर कार्रवाई की बात कही गई थी। इसी बीच हरियाणा भर के पटवारी सड़कों पर उतर आए हैं। आज पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर पटवारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

Advertisement

भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सर्व कर्मचारी संघ भी पटवारियों के समर्थन में आ चुका है। पटवारी रेवेन्यू संगठन एवं सर्व कर्मचारी संघ का कहना है कि एक भी पटवारी के खिलाफ कार्रवाई हुई तो पूरे प्रदेश के सभी सरकारी विभागों के कर्मचारी उनके समर्थन में सड़कों पर उतर आएंगे। यमुनानगर में जिला सचिवालय पर रेवेन्यू पटवारी संगठन के सदस्यों ने प्रदर्शन किया, सरकार विरोधी नारे लगाए।

संगठन के सदस्यों का कहना है कि वह प्रदेश भर में तीन दिन तक काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान आम जनता के काम किए जाएंगे। लेकिन इसके बावजूद अगर सरकार ने कोई कार्रवाई की तो आंदोलन तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लिस्ट जारी की गई है उनमें दो पटवारी की तो मौत हो चुकी है।

सरकार स्पष्ट करें यह लिस्ट कहां से आई, इसका क्या आधार है, क्या यह फेक लिस्ट है या सही है। एक तरफ जहां रेवेन्यू पटवारी संगठन ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने शुरू कर दिए हैं। वहीं सर्व कर्मचारी संघ भी पटवारियों के समर्थन में उतर आया है, जिसके चलते सरकार को और लोगों को आने वाले दिनों में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest newsPatwari Morchaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहरियाणाहिंदी न्यूज