Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘गलत खातों में फसल मुआवजा डालने पर पटवारी, नंबरदार दोषी’

लोहारू, 24 जुलाई (निस) 2021 में फसल मुआवजे को गलत खातों ने डालने के मामले को लेकर आज संयुक्त किसान मोर्चा ने तहसीलदार से मुलाकात की। इस पर तहसीलदार ने बताया कि इस मामले में की गई जांच में एक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

लोहारू, 24 जुलाई (निस)

2021 में फसल मुआवजे को गलत खातों ने डालने के मामले को लेकर आज संयुक्त किसान मोर्चा ने तहसीलदार से मुलाकात की। इस पर तहसीलदार ने बताया कि इस मामले में की गई जांच में एक पटवारी तथा फरटिया गांव का नंबरदार दोषी पाया गया है। इसकी रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी गई है।

Advertisement

संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने भाकियू के जिला प्रधान मेवा सिंह आर्य के नेतृत्व में बुधवार को तहसीलदार से मुलाकात की। मुआवजा आवंटन घोटाले की जांच बारे में तहसीलदार ने प्रतिनिधिमंडल को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जांच में मौका पटवारी और गांव फरटीया केहर का नम्बरदार दोनों को दोषी ठहराया गया है। मेवा सिंह आर्य ने बताया कि जांच रिपोर्ट एसडीएम को भेज कर तुरन्त कारवाई का आश्वासन दिया। इधर किसान मोर्चा ने 30 जुलाई को संगठन के कार्यकर्ताओं की बैठक शहीद महावीर किसान भवन में बुलाई है। बैठक में आगामी रणनीति बनाई जायेगी।

इस मौके पर आजाद सिंह भूगंला, धर्मपाल बारवास, कर्मबीर खांप प्रधान, कैप्टन इन्दराज, लोहारू ब्लाक प्रधान रविन्द्र कसवां, सुमेर सिंह, जयसिंह गिगनाऊ, कमलसिंह, इन्द्र सिंह दमकोरा, हवासिंह बलोदा, भरतसिंह, इन्द्र सिंह फरटीया आदि मौजूद थे।

Advertisement
×