पटेल भारत की एकता, साहस और समर्पण के प्रतीक : ज्योति सैनी
गांव खानपुर में सरदार वल्लभभाई पटेल लाइब्रेरी का उद्घाटन
गांव खानपुर की सैनी चौपाल में आज सरदार वल्लभभाई पटेल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष कैथल ज्योति सैनी ने रिबन काटकर उद्घाटन किया। उनके साथ बिजली विभाग से एसई सोमवीर तथा विभाग के अनेक कर्मचारी और ग्रामीण उपस्थित रहे। गांव की सरपंच अमनदीप, सरपंच प्रतिनिधि सोनू सैनी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैली मुंजाल, जिला सचिव अवदेश सहित अन्य गणमान्य लोगों ने मुख्य अतिथि ज्योति सैनी का बुके देकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ज्योति सैनी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की एकता, साहस और समर्पण के प्रतीक रहे हैं। उनके नाम पर आरंभ की गई यह लाइब्रेरी न केवल ज्ञान का केंद्र बनेगी, बल्कि युवाओं को राष्ट्रप्रेम और जिम्मेदारी की भावना से भी जोड़ेगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में विकास की योजनाओं को नई दिशा मिली है। भाजपा सरकार का लक्ष्य है कि हर गांव में शिक्षा, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हो।
सरपंच अमनदीप ने अपने संबोधन में कहा कि यह लाइब्रेरी गांव के विद्यार्थियों और युवाओं के लिए सीखने का सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि गांव खानपुर के विकास में ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा है और आगे भी सभी के साथ से गांव को आदर्श बनाने का प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने मुख्य अतिथि ज्योति सैनी का विशेष धन्यवाद किया।
इस अवसर पर मार्केट कमेटी चेयरमैन शमशेर सैनी, नगरपालिका सीवन की चेयरपर्सन प्रतिनिधि संदीप सैनी, जिला सचिव अवदेश किशोर, जिला महामंत्री मुनीश शर्मा, पूर्व सरपंच रामनाथ सैनी (खानपुर), पूर्व सरपंच ज्ञानचंद, पंच कश्मीर, सुनील कुमार, हरिचंद सैनी, बलबीर सैनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

