Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

घर-घर लहराएंगे पार्टी का झंडा, खुलेंगे विकास के द्वार : अजय चौटाला

नारनौल, 11 जनवरी (हप्र) जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला ने अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत बृहस्पतिवार को गांव बलाहा खुर्द से की। इसके बाद गांव दौचाना, नौलाजा, बिहारीपुर, खातोली जाट व गांव नंगली में...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नारनौल में बृहस्पतिवार को जनसभा को संबोधित करते जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 11 जनवरी (हप्र)

जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला ने अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत बृहस्पतिवार को गांव बलाहा खुर्द से की। इसके बाद गांव दौचाना, नौलाजा, बिहारीपुर, खातोली जाट व गांव नंगली में ग्रामीण जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान जनसभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डा. मनीष शर्मा ने की।

Advertisement

ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए अजय चौटाला ने कहा कि मिशन-2024 शुरू हो चुका है। इसका मतलब है कि साल 2024 में हरियाणा में लोकसभा व विधानसभा दोनों चुनाव होने हैं। जिस तरह के हालात व परिस्थितियां है, उसके चलते ये भी हो सकता है दोनों चुनाव एक साथ हो जाए। इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियों शुरू कर दी है। हमने भी निर्णय लिया था कि हरियाणा प्रदेश के सभी 10 के 10 लोकसभा क्षेत्रों में बड़ी रैलियां आयोजित करके और गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों के बीच जाएंगे और उनकी समस्या सुनेंगे व समझेंगे। फिर सरकार के स्तर पर जो समाधान हो सकता है, वह करवाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर पार्टी का झंडा घर-घर पर लहराएं, जिससे विकास के दरवाजे खुलेंगे। जो कसर पिछले समय में रही है, ना उसकी भरपाई है, बल्कि उसको भविष्य में सवा करने की कोशिश करेंगे। जो संगठन में कमी रही है, उसकी भी पूर्ति आपके सहयोग से पूरी करेंगे। इन जनसभाओं में जो जनहित से जुड़ी डिमांड ग्राम पंचायत या ग्रामीणों ने दी है, वह हरियाणा सरकार के समक्ष रखकर उनका समाधान करवाया जाएगा।

Advertisement

इस मौके पर पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव कमलेश सैनी, अभिमन्यु राव, एडवोकेट तेजप्रकाश, सुलोचना ढिल्लो, सिकंदर गहली, संजीव तंवर, सुविधा शास्त्री, सावित्री गुर्जर, युद्धवीर पालड़ी, बिरेंद्र बनिहाड़ी, कुलदीप कलवाड़ी, राजकुमार खातोद, संदीप भांखर, धर्मवीर यादव, विजय छिलरो विरेंद्र घाटासेर, लक्की सरदार, रोहताश रावत, धीरज शर्मा, दीपक यादव, भीमसिंह सेहरावत, रवि व ग्रामीण मौजूद थे।

Advertisement
×