विकसित भारत के निर्माण में सीए की भागीदारी जरूरी : राव नरबीर
गुरुग्राम, 12 जुलाई (हप्र)
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि हम 21वीं सदी में हैं और अब यह तय करना आप जैसे युवाओं की जिम्मेदारी है कि देश को किस दिशा में लेकर जाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो सपना देखा है, उसे साकार करने में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। वे शनिवार को गुरुग्राम में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित दो दिवसीय छात्र सम्मेलन ‘मंथन’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर वे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे।
बच्चों की शादी में कार्ड न छपवाएं, कागज की होती है बर्बादी
राव नरबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सिंगल यूज पॉलिथीन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है, क्योंकि यह पर्यावरण प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे पर्यावरण संरक्षण के लिए समाज में जागरूकता फैलाएं, स्वयं पॉलिथीन का प्रयोग न करें तथा दूसरों को भी इसके उपयोग से बचने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण अपील करते हुए कहा कि विवाह जैसे समारोहों में छपाई वाले कार्ड का प्रयोग न किया जाए, क्योंकि इनसे कागज की बर्बादी होती है और पेड़ों की कटाई को बढ़ावा मिलता है। राव नरबीर ने उदाहरण देते हुए बताया कि वर्ष 2018 में उन्होंने अपने बच्चों की शादी में एक भी निमंत्रण कार्ड नहीं छपवाया था। हमने सिर्फ कॉल और संदेशों के माध्यम से सभी रिश्तेदारों व मित्रों को आमंत्रित किया था, जिससे न केवल पर्यावरण की रक्षा हुई बल्कि यह एक सकारात्मक सामाजिक संदेश भी गया।
राव नरबीर सिंह ने कहा कि भले ही जीएसटी लागू होने के शुरुआती चरणों में लोगों को कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस प्रणाली ने देश की अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता और अनुशासन लाने का कार्य किया है। सरकार समय-समय पर इसमें आवश्यक सुधार करती रही है और वर्तमान में भी जीएसटी की दरों में कमी को लेकर पुनर्विचार किया जा रहा है, ताकि आमजन को और अधिक राहत मिल सके। उन्होंने छात्रों से कहा कि आज एक चार्टर्ड अकाउंटेंट की भूमिका केवल बैलेंस शीट तैयार करने तक सीमित नहीं रह गई है। एक सीए के रूप में आपकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि आप अपने ग्राहकों को कर प्रणाली की पारदर्शिता समझाएं, उन्हें ईमानदारी से टैक्स भरने के लिए प्रेरित करें और उन्हें ऐसे सही और ईमानदार कमाई के रास्ते दिखाएं जो कानून के अनुसार हों और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद करें। इस अवसर पर गुरुग्राम आईसीएआई की चेयरपर्सन सीए पूजा अग्रवाल, वाइस चेयरमैन सीए विपिन अग्रवाल, सेक्रेटरी सीए सचिन जिंदल तथा सदस्य मनोहर गोयनका, जितेन्द्र शर्मा, निशांत कुमार, ललित अग्रवाल और अजय शर्मा उपस्थित रहे।