मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नहर के पानी में बहा दादुपुर हेड स्थित पार्क का हिस्सा

जगाधरी, 28 जून (हप्र) जगाधरी क्षेत्र के दादुपुर हेड की पहचान ब्रिटिश सरकार के समय से है। पहले इसे दादुपुर छावनी भी कहा जाता था। यहां पर अंग्रेजी हुकूमत के समय का रैस्ट हाउस, अधिकारी निवास व कार्यालय भवन अब...
Advertisement

जगाधरी, 28 जून (हप्र)

जगाधरी क्षेत्र के दादुपुर हेड की पहचान ब्रिटिश सरकार के समय से है। पहले इसे दादुपुर छावनी भी कहा जाता था। यहां पर अंग्रेजी हुकूमत के समय का रैस्ट हाउस, अधिकारी निवास व कार्यालय भवन अब भी हैं। यहां पर नहरी विभाग के कार्यालय हैं। बीते कल यहां सिंचाई विभाग वाटर सर्विसेज डिवीजन के एक्सईएन के सरकारी आवास के साथ बनी नहर के बीचोंबीच बने पार्क के साइड का एक हिस्सा बह गया। जानकारी के अनुसार नहर में पानी का भी कोई बहुत अधिक दबाव नहीं था। जानकारी के अनुसार यहां पर कुछ समय पहले ही मरम्मत कार्य हुआ था। इससे काम गुणवत्ता पर भी उंगली उठा रही है। कहने वाले तो यह भी कह रहे हैं कि जब हेड की यह स्थिति है तो बाकी जगह कैसे हालात होंगे, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। हालांकि पार्क पर कोई खास ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पार्क के साइड का हिस्सा जो नहर का ही एक पार्ट है, वह शुक्रवार को बह गया, जबकि नहर में कोई खास पानी नहीं था। इस हिस्से के पानी में बहने की वजह से पार्क के नीचे की मिट्टी दिखने लगी। हड पर वाटर सर्विसेज डिवीजन के एक्सईएन, एसडीओ, जेई समेत कई अधिकारी बैठते हैं। इसे पोकलेन मशीन से ठीक करने का प्रयास किया जा रहा था। मिट्टी से भरे कट्टे लगाए जा रहे थे।

Advertisement

बोले एक्सईएन

इस बारे में एक्सईएन दादुपुर विजय कुमार का कहना है कि पार्क के क्षतिग्रस्त हिस्से की कारगर तरीके से मरम्मत की जा रही है। उनका कहना है कि अब यह दिक्कत नहीं आएगी।

Advertisement