Parshuram Jayanti 2025 : सैनिकों को समर्पित होगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव, समारोह के मुख्यातिथि होंगे CM सैनी; मंत्री अरविंद शर्मा ने कसी कमर
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 28 मई।
Parshuram Jayanti 2025 : हरियाणा सरकार की संत-महापुरूष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत 30 मई को रोहतक के पहरावर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्यातिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली अध्यक्षता करेंगे।
राज्य स्तरीय समारोह को सफल बनाने के लिए संयोजक बनाए गए कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने बताया कि यह आयोजन आपरेशन सिंदूर की कामयाबी व शहीद व सैनिकों को समर्पित किया गया है। बुधवार शाम हरियाणा भवन में मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि शुक्रवार, 30 मई को रोहतक के पहरावर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर होने वाले राज्य स्तरीय समारोह को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मुख्यमंत्री सैनी राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा मंत्रिमंडल सदस्य, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश से कई अतिथि, सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि इस आयोजन में भागीदारी करेंगे। गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा, रोहतक के तीसरे कैंपस में 50 साल बाद ऐतिहासिक शुरुआत होने जा रही है। 80 हजार के करीब सदस्यों वाली संस्था से हमारी पीढ़ियों ने अपने खून-पसीने से सींचते हुए काम किया है और आज पहरावर में भव्य व ऐतिहासिक समारोह होने जा रहा है।
राज्य स्तरीय समारोह में 4 मंच बनाए गए हैं, जिसमें मुख्य मंच, संतगण मंच, सामाजिक-धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के लिए मंच व कलाकार मंच तैयार किए जा रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर तीन पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिसमें वीआईपी पार्किंग, निजी वाहनों व बसों के लिए अलग-अलग पार्किंग बनाई गई हैं। भगवान परशुराम जन्मोत्सव के राज्य स्तरीय समारोह को लेकर प्रदेश के कोने-कोने में उत्साह है और शुक्रवार को रोहतक में भारी भीड़ उमड़ेगी।0