Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Parshuram Jayanti 2025 : पहरावर में मनेगी भगवान परशुराम जयंती, CM सैनी होंगे मुख्यातिथि; सर्व समाज की होगी भागीदारी

केंद्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक एवं प्रतिष्ठित लोग होंगे शामिल
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 24 अप्रैल।

Parshuram Jayanti 2025 : सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संत महापुरूष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना के तहत भगवान परशुराम जयंती का राज्य स्तरीय समारोह आगामी 17 मई को रोहतक के पहरावर में मनाया जाएगा। इसमें मुख्यातिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के कोने-कोने से ब्राह्मण समाज व सर्व समाज अपनी भागीदारी करेगा।

Advertisement

वीरवार को सहकारिता मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा हरियाणा सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में बेगुनाह पर्यटकों की निर्मम हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार आतंकियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शेगी। कैबिनेट मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में संत-महापुरूषों की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और उनके आमजन के जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण लाने के मकसद से संत महापुरूष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना शुरू की गई थी।

इस योजना के तहत निरंतर महापुरूषों व संतों की जयंतियों को जन-जन की भागीदारी के साथ पूरे जोश व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। अक्षय तृतीया के साथ ही भगवान परशुराम जयंती समारोह आयोजन प्रदेश में शुरू हो रहे हैं, जिसमें अलग-अलग स्थानों पर संस्थाओं द्वारा इनका आयोजन किया जाएगा। सरकार द्वारा इस बार भगवान परशुराम जयंती का राज्य स्तरीय समारोह रोहतक के पहरावर में मनाने का निर्णय लिया गया है। राज्य स्तरीय भगवान परशुराम जयंती समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यातिथि के तौर पर शामिल होंगे।

इस आयोजन में केंद्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक एवं शहरी निकाय, पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा, कार्तिकेय शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गौरव गौतम, वरिष्ठ विधायक रामकुमार गौतम, पूर्व मंत्री व विधायक मूलचंद शर्मा, देवेंद्र चर्तुभुज अत्री, मुकेश शर्मा, शक्तिरानी शर्मा, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, पूर्व सांसद डीपी वत्स समेत सभी वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधि इस समारोह की आगामी रूपरेखा तैयार करते हुए भगवान परशुराम जयंती को ऐतिहासिक समारोह बनाएंगे।

राज्यस्तरीय समारोह में सर्व समाज को आमंत्रित किया जाएगा, क्योंकि हरियाणा भाईचारे और एकजुटता की मिसाल करने वाला प्रदेश है। पत्रकारों द्वारा परशुराम जयंती की छुट्टी को लेकर हुए भ्रम पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सहकारिता मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने कहा कि इस वर्ष वार्षिक कैलेंडर में 29 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती व 30 को अक्षय तृतीया दर्शाई गई है। एक साथ दोनों दिन अवकाश आने से भ्रम की स्थिति पैदा हो रही थी, जिसे दूर करते हुए सरकार ने 29 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती पर अवकाश को जारी रखते हुए 30 अप्रैल को रद्द किया है।

सहकारिता सम्मेलन में हुआ ‘मेरी समिति मेरा पोर्टल’ का शुभारंभ

उन्होंने आज चंडीगढ़ में आयोजित सहकारिता सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसमें विकसित भारत में सहकारिता का योगदान विषय पर चर्चा हुई। इस अवसर पर मेरी समिति, मेरा पोर्टल का शुभारंभ भी किया गया। सहकारिता किसानों, स्वयं सहायता समूहों और सहकारी समितियों को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। प्रधानमंत्री के प्रयासों से गुजरात में एक सहकारिता विश्वविद्यालय की स्थापना हो रही है, जहां प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च शिक्षा तक की पढ़ाई होगी।

Advertisement
×