नेशनल पब्लिक स्कूल में अभिभावक दिवस सेमिनार का आयोजन
नेशनल पब्लिक स्कूल में कक्षा 6, 7 और 8 के विद्यार्थियों के अभिभावकों हेतु अभिभावक दिवस सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीबीएसई रिसोर्सपर्सन डॉ. सरीन नई दिल्ली तथा ऑक्सफोर्ड शैक्षिक रिसोर्सपर्सन यशी मिश्रा ने मुख्य भूमिका निभाई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक आर. पी. सिंह, प्रधानाचार्या मीनाक्षी गौतम एवं डॉ. आरना सिंह, सुधीर कालरा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। डॉ. सरीन ने कहा कि बच्चों का समग्र विकास केवल शिक्षक और विद्यालय के सहयोग से ही संभव है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों के साथ संवाद करें, उनकी बातों को सुने और हमेशा सही बात में सहयोग करें, तुलना न करें। विद्यालय द्वारा आयोजित अभिभावक-शिक्षक बैठक (पैरेंट ओरिएंटेशन प्रोग्राम) में सभी अभिभावकों से आग्रह किया गया कि वे समय निकालकर अवश्य भाग लें। बच्चों को न केवल शिक्षा बल्कि अनुशासन एवं संस्कार का भी अनुभव कराना आवश्यक है। डॉ. सरीन ने कहा कि बच्चों को हमेशा सेल्फ स्टडी पर आधारित रखें, उन्हें ट्यूशन पर निर्भर न बनाएं।