मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पैरा एशियाई खेलों के पदक विजेता नितेश का सम्मान

चरखी दादरी, 18 जनवरी (हप्र) बीते दिनों चीन में आयोजित पैरा एशियाई बैडमिंटन प्रतियोगिता में गांव नांधा निवासी नितेश ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन मेडल हासिल किए थे। उनकी इस उपलब्धि...
चरखी दादरी के गांव नान्धा में बृहस्पतिवार को नितेश का स्वागत करते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 18 जनवरी (हप्र)

बीते दिनों चीन में आयोजित पैरा एशियाई बैडमिंटन प्रतियोगिता में गांव नांधा निवासी नितेश ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन मेडल हासिल किए थे। उनकी इस उपलब्धि पर बृहस्पतिवार को उनके गांव नांधा पहुंचने पर ग्रामीणों ने सम्मान समारोह का आयोजन कर उनका जोरदार स्वागत किया और खिलाड़ी को जीत की बधाई दी। नितेश लुहाच ने सिंगल प्रतिस्पर्धा में रजत, डबल में स्वर्ण और मिक्स डबल में कांस्य पदक हासिल किया था। वे प्रशिक्षण शिविर में व्यस्त होने के कारण गांव नहीं लौट पाए थे। बृस्पतिवार को गांव लौटने पर ग्रामीणों ने खुली जीप में बैठाकर व डीजे के साथ विजयी जलूस निकाला और स्वागत किया। एसडीएम सुरेश दलाल, बीडीसी वाइस चेयरपर्सन प्रतिनिधि आनंद फौजी ने उन्हें बधाई दी।

Advertisement

Advertisement
Show comments