पन्ना प्रमुख सम्मेलन आज, क्यू-आर कोड से होगी एंट्री
अम्बाला, 25 नवंबर (हप्र) अम्बाला छावनी में आगामी 26 नवंबर को बीपीएस प्लेनेटोरियम के साथ ग्राउंड में दोपहर आयोजित होने वाले पन्ना प्रमुख सम्मेलन की तैयारियों को लेकर गृह मंत्री अनिल विज के नेतृत्व में भाजपा कोर कमेटी की बैठक...
अम्बाला, 25 नवंबर (हप्र)
अम्बाला छावनी में आगामी 26 नवंबर को बीपीएस प्लेनेटोरियम के साथ ग्राउंड में दोपहर आयोजित होने वाले पन्ना प्रमुख सम्मेलन की तैयारियों को लेकर गृह मंत्री अनिल विज के नेतृत्व में भाजपा कोर कमेटी की बैठक शुक्रवार देर शाम संपन्न हुई। बैठक में यह तय किया गया कि पन्ना प्रमुख सम्मेलन में एंट्री क्यू-आर कोड के जरिए की जाएगी और सभी पन्ना प्रमुखों एवं अन्य पदाधिकारियों को क्यू-आर कोड वाले आईडी कार्ड उनको भिजवाए गए हैं। पन्ना प्रमुखों की एंट्री एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर कोर कमेटी की बैठक में अलग-अलग पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। विज ने बैठक में कहा कि संगठन की दृष्टि से पन्ना प्रमुख सम्मेलन काफी महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।
वहीं, बैठक के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता डिम्पल, विजेंद्र चौहान, किरणपाल चौहान, ओम सहगल, अजय बवेजा, संजीव सोनी, बीएस बिंद्रा, सुदर्शन सिंह सहगल, बलविंद्र शाहपुर, जसबीर जस्सी, मदनलाल शर्मा, कृपाल अरोड़ा, राजीव जैन, सुरेंद्र बिंद्रा, श्याम सुंदर अरोड़ा, रामबाबू यादव, अनिल कौशल, नीलम शर्मा, ललता प्रसाद, बुद्धिराजा सहित अन्य मौजूद रहे।

