ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पानीपत : यमुना में बढ़ रहा जलस्तर, अलर्ट जारी

पानीपत, 22 जुलाई (निस) हथिनी कुंड बैराज से शनिवार सुबह से अलग-अलग समय पर यमुना में छोडे जा रहे पानी की वजह से पानीपत में यमुना नदी में पानी का जल स्तर बढना शुरू हो गया है और रात तक...
पानीपत में शनिवार को गांव नवादा आर में टूटी सड़क को देखते राकेश चुघ, सुखबीर मलिक व ग्रामीण। -निस
Advertisement

पानीपत, 22 जुलाई (निस)

हथिनी कुंड बैराज से शनिवार सुबह से अलग-अलग समय पर यमुना में छोडे जा रहे पानी की वजह से पानीपत में यमुना नदी में पानी का जल स्तर बढना शुरू हो गया है और रात तक बैराज से एक समय में छोडा गया 2.51 लाख क्यूसेक पानी भी पानीपत पहुंच जाएगा। हथिनी कुंड बैराज से शनिवार को दिनभर में छोड़े गये पानी से पानीपत जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। वहीं पानीपत एसडीएम वीरेंद्र ढूल, समालखा के एसडीएम अमित कुमार व सिचाई विभाग के एक्सईएन सुरेश सैनी आदि ने शनिवार शाम को यमुना तटबंध का दौरा किया और जहां से यमुना का तटबंध पहले टूटा था, वहां पर और मजबूती करने के निर्देश दिये है। हालांकि शनिवार को दिन में यमुना का पानी चेतावनी निशान 231 मीटर से थोडा नीचे चल रहा था लेकिन हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया ज्यादा पानी रात तक पानीपत पहुंचेगा और उसी पानी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। एसडीएम वीरेंद्र ढूल व अमित कुमार ने बताया कि बैराज से एक बार में सबसे ज्यादा पानी 2.51 लाख क्यूसेक छोड़ा गया है।

Advertisement

50 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दे सरकार : राकेश चुघ

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ और प्रदेश संयुक्त सचिव सुखबीर मलिक ने अपनी टीम के साथ शनिवार को यमुना का तटबंध टूटने से बाढ़ के पानी से प्रभावित गांव नवादा आर, नवादा पार, पत्थगरढ़ व राणा माजरा आदि का दौरा कर ग्रामीणों का हालचाल जाना। राकेश चुघ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आप का एक-एक कार्यकर्ता बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों के साथ खड़ा है। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में राकेश चुघ ने सरकार से मांग की कि बाढ़ से प्रभावित गांवों की फसल खराब होने की तुरंत विशेष गिरदावरी करवाई जाये और जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है, उनको 50 हजार रूपए प्रति एकड मुआवजा दिया जाये। इस अवसर पर आप के प्रदेश संयुक्त सचिव राजकुमार मुंडे, गांव नवादा के सरपंच जोगिंद्र बाल्मीकि, पूर्व सरपंच ताहिर, रामरतन, अहसान, मुबारिक, तसवर, जगदीश, जयपाल, आजाद व जगबीर आदि मौजूद रहे।

Advertisement