पानीपत पेड पार्किंग की बोली स्थगित
पानीपत, 27 जुलाई (वाप्र/निस)
जीटी रोड ऐलिवेटिड पुल के नीचे पेड पार्किंग का शहर वासियों, संगठनों, दुकानदारों और कई राजनीतिक दलों का विरोध जारी है। शहर की करीब 40 मार्किट और बाजारों के प्रधानों की संयुक्त व्यापार मंडल समिति ने बुधवार को पत्रकार वार्ता करके पेड पार्किंग का कड़ा विरोध किया था। डीसी डा. वीरेंद्र दहिया ने बृहस्पतिवार को संयुक्त व्यापार मंडल समिति के प्रतिनिधिमंडल को लघु सचिवालय में बुलाया और पार्किंग को लेकर समिति के प्रतिनिधिमंडल से बैठक की। बैठक में एसडीएम विरेंद्र ढूल व सीटीएम राजेश सोनी भी मौजूद रहे। बैठक में समिति के प्रधान राजेश सुरी, बाजार प्रधान कृष्ण अग्रवाल, सुरेश बवेजा, इंद्रजीत कथूरिया , फौजी महला व मिंटू सचदेवा ने उपायुक्त को बताया कि पेड पार्किंग को लेकर उनका विरोध जारी रहेगा लेकिन प्रशासन द्वारा फ्री पार्किंग बनाई जाती है तो समिति द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा।
हालांकि पेड पार्किंग को लेकर बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय में ओपन बोली होनी थी, उसको डीसी ने दो दिन आगे बढा दिया है। संयुक्त व्यापार मंडल समिति के प्रतिनिधिमंडल को दोबारा से शुक्रवार को मीटिंग के लिये बुलाया गया है। बता दे कि विपक्षी दलों को चुनाव से पहले ही पेड पार्किंग का एक अच्छा मुद्दा मिल गया है और वे अब इसको भाजपा के खिलाफ भुनाने पर लग गये है। क्योंकि शहर के ज्यादातर लोग, व्यापारी व संगठन पेड पार्किंग का निरंतर विरोध कर रहे है।
एसडीएम करेंगे गड़बड़झाले की जांच
डीसी के साथ बैठक में व्यापारिक एसोसिएशन के प्रधानों ने पार्किंग के ठेके के खिलाफ विरोध दर्ज करवाया। बैठक में समिति पदाधिकारियों ने कहा कि पालिका बाजार में अवैध रूप से पार्किंग चल रही है। व्यापारियों की मांग को देखते हुए पालिका बाजार में पार्किंग में हो रही धांधली की जांच के लिए एसडीएम पानीपत को जांच अधिकारी नियुक्त किया। डीसी ने शुक्रवार को फिर से व्यापारियों की इस मुद्दे पर बैठक बुलाई है।