Panipat News : हनी ट्रैप में फंसा पानीपत का मलेरिया इंस्पेक्टर, पुलिस के हत्थे चढ़े पैसे की डिमांड कर रहे 2 आरोपी
Panipat News : सीआईए टू पुलिस ने मलेरिया इंस्पेक्टर को हनी ट्रैप में फंसाकर फ्लैट पर बुला रेप केस का डर दिखाकर जबरन वसूली की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नौल्था गांव निवासी आशीष व सोनू के रूप में हुई है।
डीएसपी यातायात सुरेश कुमार सैनी ने बृहस्पतिवार को जिला सचिवालय में बताया कि थाना पुराना औद्योगिक में 7 जुलाई 2025 को इसराना निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 10 दिन पहले गोहाना मोड़ पर अपने जानकार नौल्था निवासी नरेंद्र के साथ खड़ा मिला। नरेंद्र के साथ दो महिलाए भी खड़ी थी। उन दोनो महिलाओं ने नरेंद्र से पूछा कि ये कोन है। नरेंद्र ने बताया यह सरकारी अस्पताल में डॉक्टर है।
दोनों महिलाओं में से एक ने खुद को वकील बताया और दूसरी ने उसकी सहेली बताते हुए परिचय दिया और मेरा मोबाइल नंबर ले लिया। महिला वकील व उसकी सहेली के फोन आने लगे। महिला वकील की सहेली ने 6 जुलाई को फोन कर उसे अपने फ्लैट पर बुलाया। फ्लैट में ले जाकर उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई। महिला वकील की सहेली उसे अपने बैडरूम में ले गई और कपड़े उतरवाकर संबंध बनाने के लिए कहा।
इसी दौरान दो युवक कमरे के अंदर आ गए और उसका मोबाइल फोन छीनकर हाथा पाई करने लगे। दोनों युवकों ने धमकी दी की उसे बलात्कार के केस में अंदर करवाएंगे। महिला वकील की सहेली व दोनों युवकों ने 11 लाख रूपये की डिमांड की। तीनों ने महिला वकील से उसकी फोन पर बात करवाई। कुछ देर बाद महिला वकील भी वहा आ गई। सभी ने मिलकर उसको 4 लाख रूपये मंगवाने के लिए कहा। उसने कहा कि कल शाम तक पैसों का इंतजाम कर देगा।
वहीं, 7 जुलाई को महिला वकील ने वॉटसएप कॉल कर झूठे रेप केस दर्ज करवाने का डर दिखाया और 4 लाख रूपये की डिमांड की। पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। एसपी ने इस केस की जिम्मेदारी सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार को सौंपी थी। सीआईए टू पुलिस टीम ने बुधवार शाम को आरोपी सोनू को अनाज मंडी से व आरोपी आशीष को सनौली रोड से काबू किया।
आरोपियों ने पूछताछ में मामले में नामजद दोनों महिला साथी आरोपियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके पांच दिन के रिमांड पर लिया। आरोपी सोनू के खिलाफ पहले हत्या, लूट, स्नेचिंग व आम्र्स एक्ट की वारदातों के 15 मामलें दर्ज है। आरोपी को लूट के एक मामले में 10 साल की सजा हो चुकी है। आरोपी बीते मार्च माह में करनाल जेल से 70 दिन की पैरोल पर बाहर आया था और आरोपी ने पैरोल जंप कर दी।