मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पानीपत : बालाजी हैंडलूम में लगी आग, लाखों का नुकसान

पानीपत, 16 दिसंबर ( वाप्र) बरसत रोड पर गैस गोदाम के पास महादेव कांटे वाली गली में स्थित बालाजी हैंडलूम उद्योग में आग लग गई। आग लगने की घटना सुबह तीन बजे के आसपास हुई। चौकीदार ने फैक्टरी मालिक को...
पानीपत में शनिवार तड़के बालाजी हैंडलूम में लगी आग। -वाप्र
Advertisement

पानीपत, 16 दिसंबर ( वाप्र)

बरसत रोड पर गैस गोदाम के पास महादेव कांटे वाली गली में स्थित बालाजी हैंडलूम उद्योग में आग लग गई। आग लगने की घटना सुबह तीन बजे के आसपास हुई। चौकीदार ने फैक्टरी मालिक को जानकारी दी। आग बुझाने के लिए पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगी। करीब बजे 5 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। इस बीच फैक्टरी बिल्डिंग, धागा, इलेक्ट्रिक पैनल सहित पंचिंग मशीन जल कर खाक हो गई। आग इतनी भयंकर थी कि आसपास में आग फैलने का खतरा हो गया। जिस कारण कई बिल्डिंग को खाली करवाया गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में को जानी नुकसान नहीं हुआ। आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट माना जा रहा है। फायर ब्रिगेड अधिकारी अमित गोस्वामी ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार आग लगने की घटनाएं हो रही है। बड़े-बड़े यूनिटों में आग अधिक लग रही है। जिस कारण कारोबारियों को करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है।

Advertisement

Advertisement
Show comments