हरिद्वार के लिये बसों के परमिट ले रहा पानीपत डिपो, अभी 14 बसें चल रहीं
बस अड्डे पर भीड बढ़ने से काउंटर किया शिफ्ट, दूसरे डिपो की 26 बसें यहां से होकर गुजर रहीं
पानीपत, 10 जुलाई (हप्र)
कांवड़ मेले को लेकर पानीपत बस अड्डे पर हरिद्वार जाने वाले यात्रियों की संख्या अब बढ़ने लगी है। मेले को लेकर पानीपत डिपो के अधिकारियों ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बस अड्डे पर हरिद्वार जाने वाली बसों के काउंटर को बीच में से बदल कर एक साइड में काउंटर नंबर 17 पर कर दिया गया है। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर डिपो ने भी बसों की संख्या बढ़ा दी है। अब पानीपत डिपो द्वारा 15-20 अन्य बसें भी हरिद्वार के लिये चलाई जाएंगी। जिनमें से 5 बसों का अस्थाई परमिट डिपो को मिल चुका है, जबकि डिपो द्वारा 10-15 अन्य परमिट भी लिये जा रहे हैं। पानीपत डिपो के जीएम विक्रम कांबोज व स्टेशन अधीक्षक संदीप वर्मा के अनुसार हरिद्वार के लिये डिपो की रूटीन में 14 बसें चलती हैं। इनके अलावा रोहतक, भिवानी, जींद, हिसार व सिरसा आदि डिपो की भी 26 बसें पानीपत अड्डे से होकर जाती हैं। इस तरह पानीपत बस अड्डे से हरिद्वार के लिये पहले ही 40 बसें जाती है, लेकिन कांवड़ मेले के लिये इनकी संख्या बढ़ाई जा रही है। जीएम विक्रम कांबोज ने बताया कि हरिद्वार जाने वाले यात्रियों की संख्या अनुसार बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं आएगी।
जल्द चलेंगी 2 एसी बसें
पानीपत डिपो के पास अभी कोई एसी बस नहीं है। अब डिपो में पहली बार लंबे रूटों पर चलाने के लिये 8 एसी बसें आ चुकी हैं और 2 बसें अभी आनी बाकि है। ये 8 एसी बसें अभी पानीपत डिपो की वर्कशॉप में खड़ी हैं और आरटीए कार्यालय से इनकी कागजी कार्रवाई पूरी होने पर लंबे रूटों पर चलाया जाएगा। इनमें से 2 एसी बसों को हरिद्वार के लिये भी चलाया जाएगा।