Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अकेले पानीपत ने कमाये 300 करोड़

शेयर मार्केट की नयी छलांग, सेंसेक्स 66589 अंक पर बंद

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

महावीर गोयल/वाप्र

पानीपत, 17 जुलाई

Advertisement

शेयर बाजार ने सोमवार को जोरदार छलांग लगाई और सेंसेक्स 66656 पर पहुंचकर 66589 अंक पर बंद हुआ। बाजार में कारोबार के आधे घंटे में सबसे अधिक तेजी रही। निफ्टी ने भी छलांग लगाई और 19731 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। अकेले बैंक निफ्टी में 1.50 प्रतिशत की तेजी दर्ज की जा चुकी है। अकेले पानीपत ने 300 करोड़ कमाये हैं।  शेयर मार्केट में तेजी के चलते पानीपत के कारोबारियों का मार्केट कैप (पूंजी) बढ़ता जा रहा है। पानीपत में निवेशकों के 2500 करोड़ से बढ़कर 3000 करोड़ तक मार्केट शेयर हो चुका है। बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले छह माह के दौरान निफ्टी 2500 अंक बढ़ चुकी है। पिछले एक माह में अधिक तेजी रही है। बाजार में तेजी को लीड रिलायंस इंडस्ट्री, आइटीसी और एचडीएफसी बैंक कर रहा है। एक वर्ष में आइटीसी का शेयर दो गुऩा से भी ज्यादा हो चुका है। एक वर्ष पूर्व 211 रुपये के भाव इस शेयर का था जो अब बढ़कर 475 रुपये पर पहुंच चुका है।

Advertisement

बैंकों के शेयरों में भी अप्रत्याशित तेजी दर्ज की जा चुकी है। पिछले से छह में से आइटी सेक्टर के शेयर नहीं चल रहे थे जो अब थोड़ा-थोड़ा चलना शुरू हुए हैं।

अमेरिका में महंगाई दर कम हुई

अमेरिका की महंगाई दर कम हुई है। आठ प्रतिशत से कम हो कर महंगाई दर तीन प्रतिशत हो गई है। अमेरिका में दो वर्षों में 0 प्रतिशत से ब्याज दर पांच प्रतिशत तक पहुंच गई है। इसी कारण से भारत में विदेश निवेश शेयर मार्केट में अधिक हो रहा है। विदेशी निवेश अधिक होने से बाजार लगातार हाई लगा रहा है। बाजार में बैंक निफ्टी लगातार बढ़ रही है। एफएमजी के शेयरों के साथ रिलायंस के शेयरों में भाव वृद्धि का बाजार पर असर है।

टेक्सटाइल कारोबार में मंदी के चलते कारोबारियों को रुझान भी शेयर मार्केट पर लगा हुआ है।

50 हजार से अधिक डी-मैट खाते

औद्योगिक नगर में 50 हजार से अधिक डी-मैट खाते खुले हुए हैं। वर्तमान में अधिक शेयरों की खरीद- बेच आन लाइन हो रही है। पिछले एक वर्ष में 15000 से अधिक नए डी-मैट खाते खुले हैं। शेयर ब्रोकर अजय गुप्ता का कहना है कि पिछले एक माह में तेजी ने नए रिकार्ड कायम किए है। मार्केट कैप भी बड़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि शेयर मार्केट में काम करने के लिए डी-मैट खाता खोलना अनिवार्य होता है।

Advertisement
×