Panipat Accident : दिल्ली पैरलल नहर बाईपास पर कैंटर की बाइक से टक्कर, 2 युवकों की मौत; एक की हालत गंभीर
पानीपत, 3 मई (हप्र):
Panipat Accident : पानीपत शहर में दिल्ली पैरलल नहर बाईपास पर शनिवार शाम को बाइक सवार 3 युवकों को सामने से तेज रफ्तार में आ रहे एक कैंटर ने सीधी टक्कर मार दी। इससे सड़क पर गिरकर तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने दो युवकों नीरज व विजय को मृत घोषित कर दिया।
वहीं गंभीर रूप से घायल सोनू को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। तीनों युवक गांव महराना स्थित एक फैक्टरी में काम करते थे। फैक्टरी में डयूटी समाप्त होने पर नहर बाईपास से होकर अपने घर कश्यप कालोनी जा रहे थे। युवकों की बाइक को टक्कर मारने के बाद कैंटर चालक मौके पर ही अपने वाहन को छोड़ कर फरार हो गया।
कैंटर में सीएनजी के डिलीवरी वाले गैस सिलेंडर भरे हुए थे। जानकारी के अनुसार जाटल रोड पर दोनों नहरों के बीच स्थित कश्यप कालोनी निवासी 3 युवक नीरज, विजय व सोनू गोहाना रोड पर गांव महराना के पास एक फैक्टरी में काम करते थे। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर फैक्टरी में रोजाना आते- जाते थे। तीनों शनिवार को फैक्टरी से डयूटी समाप्त होने के बाद बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे।
वे जब गोहाना रोड व देशवाल चौक के बीच नहर बाईपास पर पहुंचे तो सामने से कैंटर ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। इस हादसे दो युवकों की मौत हो गई व एक की हालत गंभीर है। इस बारे में माडल टाउन थाना प्रभारी एसआई जगमहेंद्र ने बताया कि दोनों युवकों के शव पंचनामा भरकर शव गृह में रखवाए गए है। रविवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस कैंटर चालक की तलाश कर रही है और जल्द ही आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।