Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आम लोगों और कारोबारियों में बढ़ रही दहशत : दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़, 21 जून (ट्रिन्यू) पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि हरियाणा में कानून व्यवस्था की हालत बद से बदतर होती जा रही है। मुख्यमंत्री द्वारा पोस्टर जारी कर अपराधियों को दी जा रही चेतावनियां अब केवल मीडिया की...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 21 जून (ट्रिन्यू)

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि हरियाणा में कानून व्यवस्था की हालत बद से बदतर होती जा रही है। मुख्यमंत्री द्वारा पोस्टर जारी कर अपराधियों को दी जा रही चेतावनियां अब केवल मीडिया की सुर्खियां बनकर रह गई हैं। जमीनी हकीकत यह है कि अपराधी बेखौफ होकर दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और आम जनता खुद को पूरी तरह असुरक्षित महसूस कर रही है।

Advertisement

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर गहरी चिंता प्रकट की है और सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। दुष्यंत ने जींद में हुई दो ताजा घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री सुबह अपराधियों को चेतावनी देते हैं और दूसरी तरफ शाम होते-होते प्रदेश में खून-खराबा हो जाता है।

शुक्रवार को जींद में एक शराब ठेकेदार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई, जो यह दर्शाता है कि संगठित अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं। वहीं दूसरी घटना में दो सगी बहनों पर जानलेवा फायरिंग की गई, जिससे न केवल महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं, बल्कि यह भी साबित होता है कि अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं रह गया है। दुष्यंत ने कहा कि सीएम फिल्मी डायलॉग में अपराधियों को हरियाणा छोड़ने के लिए कहते हैं, लेकिन हरियाणा छोड़ने को मजबूर कारोबारी और आम लोग दिख रहे हैं। दुष्यंत ने कहा कि करनाल में व्यापारी से लाखों की लूट, फरीदाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या, शाहाबाद में शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, रोहतक में छात्रा से छेड़छाड़, सिरसा में फिरौती मांगने की घटनाएं, रोहतक में गैंगवार और हिसार-भिवानी में लगातार हो रही चोरी व डकैती से दहशत का माहौल बना हुआ है।

Advertisement
×