रेवाड़ी, 8 जनवरी (हप्र)
गांव के जोहड़ की जमीन संबंधी प्रस्ताव पर पंच ने जब हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया तो सरंपच के ससुर सहित 6 लोगों ने सुनियोजित व षड्यंत्र में शामिल होकर उस पर लोहे की रॉड व सरियों से हमला कर उसके हाथ-पैर तोड़ दिये। उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी आरोपी फरार बताए जाते हैं। पीड़ित के परिजन मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे। कसौला थाना पुलिस को दी शिकायत में बावल हल्का के गांव साल्हावास के पंच राजबीर कहा कि 6 जनवरी की शाम करीब 6 बजे वह गांव के रोहतास के साथ अपनी बाइक पर सवार होकर हार्डवेयर का सामान लेने कसौला चौक गया था। लौटते समय एक कार में सवार गांव के महेश, विकास, महेश के मामा के बेटे सोनू व 3 अन्य ने उसकी बाइक को जबरन रोक लिया। उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी। सोनू ने उसे पिस्तौल दिखाकर डराया व लोहे की रॉड से हमला किया। वह अपनी जान बचाने के लिए वापस कसौला चौक की ओर भाग निकला, जबकि रोहतास वहीं गिर गया। आरोपियों ने गाड़ी से उसका पीछा किया कुछ दूरी पर उन्होंने उसे घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। गांव के कृष्ण व विनोद ने उसे अस्पताल पहुंचाया। कसौला थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि राजबीर की शिकायत पर आरोपी सोनू, विकास, भीमसिंह, राजेश, महेश, राकेश के खिलाफ षड्यंत्र रचने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चुनावी रंजिश का आरोप
घायल राजबीर ने बताया कि वह पिछले पंचायत चुनाव में अपने गांव से रिजर्व सीट पर पंच चुना गया था। हमलावरों में शामिल सोनू व विकास से उसकी कोई दुश्मनी नहीं है। उसके गांव के भीम सिंह की पुत्रवधू सरपंच चुनी गई थी। ससुर भीम सिंह ने उसे जोहड़ के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा था। उसने इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। भीम सिंह व उसके पुत्र महेश ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। इसी कारण से उस पर यह हमला किया गया है। उसका आरोप है कि भीम सिंह व उनके तीनों पुत्रों राजेश, महेश, राकेश ने षड्यंत्र रचकर उस पर हमला कराया।

