Panchkula News : पंचकूला में बाप-बेटी ने किया सुसाइड, एलसीडी को लेकर हुई थी कहासुनी
Panchkula News : राजीव कॉलोनी में सोमवार को रात मामूली कहासुनी के बाद नगर निगम में सफाई कर्मचारी हवा सिंह और उनकी 17 वर्षीय बेटी पूजा ने अलग-अलग जगह आत्महत्या कर ली। हवा सिंह ड्यूटी खत्म कर घर पर लौटे। उनकी बेटी ने कहा कि एलसीडी खराब हो गई है और दूसरी ले आओ। पिता ने कहा अभी कुछ समय रुक जाते है बाद में ले लेंगे। इसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई।
इससे आहत होकर बेटी पूजा ने घर में फंदा लगा लिया। परिजनों ने उसे तुरंत सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हवा सिंह ने बेटे से कहा वह कुछ देर में अस्पताल वापस आ रहे हैं। इसके बाद वे अस्पताल में नहीं पहुंचे। बेटी की मौत से टूटे पिता हवा सिंह ने सेक्टर-3 ताऊ देवी लाल स्टेडियम के पास पहुंचे और वहां पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
सेक्टर-21 पुलिस चौकी से जांच अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल की बारीकी से जांच कर सैंपल एकत्रित किए गए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया गया है। बेटी के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। बुधवार को हवा सिंह के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
जांच अधिकारी सिंह राज ने बताया कि नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। प्राथमिक जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता लग पाएगा।