ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

8 साल में पॉलीक्लीनिक से सिविल अस्पताल में शिफ्ट नहीं पंचकर्म केंद्र

आयुष विभाग के महानिदेशक के आदेशों पर नहीं हुआ अमल, अब सीएम से लगायी गुहार
जींद के सेक्टर-8 में स्थित पॉलीक्लीनिक जहां पंचकर्म केंद्र चल रहा।  -हप्र
Advertisement

जसमेर मलिक/ हप्र

जींद, 31 मई

आयुष विभाग के पंचकर्म केंद्र को सेक्टर-8 के पॉलीक्लीनिक से सिविल अस्पताल में शिफ्ट करने के आदेश आयुष विभाग के महानिदेशक ने 8 साल पहले दिए थे, लेकिन आ तक उनके आदेशों पर अमल नहीं हुआ। जींद के लोगों ने अब सीएम को पत्र लिखकर मांग की है कि पंचकर्म केंद्र को तुरंत सिविल अस्पताल में शिफ्ट करवाया जाए। लोगों का कहना है कि पॉलीक्लीनिक शहर और सिविल अस्पताल से दूर होने के कारण गरीब व्यक्ति को स्पेशल वाहन से ही वहां जाना पड़ता है। मरीजों को पॉलीक्लीनिक जाकर पंचकर्म करवाना माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के बराबर है। पॉलीक्लीनिक सिविल अस्पताल से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर है। ऑटो का किराया ही 100 रुपए लग जाता है। पंचकर्म प्रक्रिया में 2 से 3 घंटे का समय लगता है। इसमें काफी समय और पैसा लग रहा है। इसे देखते हुए पंचकर्म केंद्र को सिविल अस्पताल में शिफ्ट किया जाए।

Advertisement

आयुष विभाग ने 2004 में सिविल अस्पताल में पंचकर्म केंद्र शुरू किया था। आयुष विभाग का पंचकर्म केंद्र 2016 तक जींद के सिविल अस्पताल की बिल्डिंग में चलता रहा। 2017 में पंचकर्म केंद्र को सिविल अस्पताल से सेक्टर-8 के पॉलीक्लीनिक में शिफ्ट कर दिया गया। पंचकर्म केंद्र पॉलीक्लीनिक में शिफ्ट हुआ तो लोगों को दिक्कत होने लगी। जींद के लोगों ने जिला प्रशासन से लेकर आयुष विभाग के महानिदेशक और तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मांग की थी कि पंचकर्म केंद्र को पॉलीक्लीनिक से वापस सिविल अस्पताल में शिफ्ट करवाया जाए। आयुष विभाग के महानिदेशक ने साल 2017 में जींद के डीसी को पत्र भेज कर आयुष विभाग के पंचकर्म केंद्र को सेक्टर-8 के पॉलीक्लीनिक से सिविल अस्पताल में शिफ्ट करवाने को कहा था। डीसी कार्यालय ने यह पत्र जिला आयुष अधिकारी कार्यालय को भेजा। सिविल अस्पताल में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी के तत्कालीन प्रभारी ने यह रिपोर्ट की कि पंचकर्म केंद्र के लिए राजकीय आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में पर्याप्त जगह नहीं है। इसी की आड़ लेकर आयुष विभाग के महानिदेशक के आदेशों पर अमल नहीं होने दिया गया।

डीसी बोले- सिविल अस्पताल में जगह मिली तो शिफ्ट करवायेंगे

मामले में डीसी मोहम्मद इमरान रजा का कहना है कि आयुष विभाग के महानिदेशक का पंचकर्म केंद्र को पॉलीक्लीनिक से सिविल अस्पताल शिफ्ट करने का पत्र लगभग 8 साल पहले का है। वह सोमवार को जिला आयुष अधिकारी से मामले की पूरी जानकारी लेंगे। सिविल अस्पताल में पंचकर्म केंद्र के लिए जगह मिलती है, तो इसे शिफ्ट करवाया जाएगा।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News