पंचायती राज संस्थाओं को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा : कृष्ण लाल पंवार
पानीपत, 1 नवंबर (हप्र) किसी भी गांव के विकास में पंचायतों का अहम योगदान होता है। हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा। इसराना हलके के सभी गांवों में विकास कार्यों में कोई भी कमी नहीं...
पानीपत के मतलौडा में पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार को उनके आवास पर दिवाली की बधाई देने पहुंचे समर्थक। -हप्र
Advertisement
पानीपत, 1 नवंबर (हप्र)
किसी भी गांव के विकास में पंचायतों का अहम योगदान होता है। हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा। इसराना हलके के सभी गांवों में विकास कार्यों में कोई भी कमी नहीं रहने दी जाएगी। यह बात विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार के मतलौडा स्थित आवास पर दिवाली मिलन समारोह में उन्हें बधाई देने आये समर्थकों से बातचीत में कहे। इसराना हलका के अलावा दूसरे हलकों के भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं, दर्जनों संगठनों के पदाधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों सहित कई हजार लोगों ने पंचायत मंत्री पंवार को बुक्के व मिठाई खिलाकर बधाई दी। पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सभी कार्यकर्ताओं को दिवाली की शुभकामनाएं दी और हजारों की संख्या में बधाई देने पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
Advertisement
Advertisement
×