पंचायत करें गांव का विकास : कृष्णलाल पंवार
हरियाणा के विकास, पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने पानीपत के ऊंटला गांव में आयोजित स्वागत समारोह में कहा कि भारत अब एक वैश्विक शक्ति के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के...
हरियाणा के विकास, पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने पानीपत के ऊंटला गांव में आयोजित स्वागत समारोह में कहा कि भारत अब एक वैश्विक शक्ति के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'मेक इन इंडिया' और अन्य योजनाओं से देश की आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार आया है। मंत्री पंवार ने बताया कि राज्य सरकार हर गांव के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। 90 विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों पर पूरा जोर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश के 901 गांवों में स्ट्रीट लाइटें लगाई जा चुकी हैं और 19 हजार तालाबों की पहचान कर उन्हें सुंदर और आधुनिक बनाया जा रहा है। पंवार ने कहा कि हर गांव में जिम, ई-लाइब्रेरी और महिला सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना की जाएगी।सरपंचों को विकास कार्यों के लिए अधिक अधिकार देते हुए सरकार ने नियम बनाए हैं, जिनके तहत वे 21 लाख तक के कार्य करवा सकते हैं। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि गांवों में रहने वाले उन लोगों को जो पिछले 20 वर्षों से पंचायत की जमीन पर काबिज हैं, उन्हें मालिकाना हक देते हुए 500 गज तक की रजिस्ट्री की सुविधा दी जा रही है। लगभग 2 हजार लोगों ने इस योजना का लाभ लिया है। कार्यक्रम में उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।