मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हथीन में पंचायत सख्त, नशीला पदार्थ बेचने वालों को सरेराह चौराहे पर मारे जाएंगे पांच जूते, 51 हजार लगेगा जुर्माना

नशीले पदार्थ बेचने, खरीदने और सेवन करने वालों की निगरानी के लिए 21 सदस्यीय कमेटी का गठन
Advertisement

नशीला पदार्थ बेचने और खरीदने वालों को गांव की चौपाल या सरे राह चौराहे पर सार्वजनिक तौर से 5 जूते मारे जाएंगे। बेचने वाले पर 51 हजार रुपये और खरीदने वाले पर 21 हजार रुपये का दंड (जुर्माना) किया जाएगा। पुलिस में केस दर्ज कर गिरफ्तार करवाया जाएगा और अदालत से भी दंडित करने के लिए गवाह व सबूत दिए जाएंगे।

नशीले पदार्थ बेचने, खरीदने और सेवन करने वालों की निगरानी के लिए 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। यह कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि रविवार को मुस्लिम बाहुल्य गांव खाईका में हुई पंचायत का फैसला है। फैसले की अध्यक्षता हाजी खुर्शीद अहमद ने की। गांव के मौजीज सरदारों के साथ-साथ उलेमाओं ने आलिमों ने भी फैसले का स्वागत किया है।

Advertisement

ग्राम पंचायत ने भी फैसले के पक्ष में प्रस्ताव पास कर बीडीपीओ और डिप्टी कमिश्नर को भेजा है। फैसले से संबंधित पुलिस थाना और डीएसपी को भी सूचना दी गई है। हाजी खुर्शीद अहमद ने बताया कि नशीले पदार्थ बेचने गैर कानूनी ही नहीं बल्कि समाज विरोधी कार्य है। गांव में स्मैक, गांजा, चरस, अफीम बेचने वालों को सरेराह चौराहे पर पांच जूते मारे जाएंगे।

गांव की चौपाल पर बुलाकर 51 हजार रुपये का दंड लिया जाएगा। खरीदने वाले को भी पांच जूते मारे जाएंगे और 21 हजार रुपये का दंड लिया जाएगा। इस बारे में पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी। निगरानी के लिए 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। इसके साथ बूचड़ खाने को बंद करवाने के लिए भी ग्राम सभा की तरफ से प्रस्ताव पास किया गया।

इसकी नकल खंड विकास एंव पंचायत अधिकारी को भेजी गई। प्रस्ताव की एक हार्ड कापी डिप्टी कमिशनर डा. हरीश कुमार वशिष्ठ को भी भेजी गई है। बूचड़ खाने को बंद को बंद नहीं किया गया तो संघर्ष का रास्ता अपनाया जाएगा। पंचायत की तरफ से प्रस्ताव दिए जाने के बाद भी शराब के ठेके को बंद नहीं किया गया है।

पंचायत में कहा गया कि तुरंत ठेका बंद किया जाए। पंचायत में जमील मिहरू, मौलाना लुकमान, हाफिज शाकिर, नासिर, आरिफ़, कालू फौजी, आरजू, डा. आजाद, शमीम, नियामत, अजीज, जमशेद, रफीक, विजय, राम चंद, डालचंद, अशफाक, इमारत, मन्नान, डॉ. सुलेमान, मुजाहिद सहित गांव के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDrugs ProblemHaji Khurshid Ahmedharyana newsHathin NewsHindi Newslatest newsPanchayat's decisionदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार