Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद एक्शन मोड में पंचायत विभाग

जिला उपायुक्तों को पत्र लिखकर 15 दिनों के भीतर प्रजापति समुदाय को बर्तन बनाने के लिए भूमि मुहैया करवाने के निर्देश
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 15 जुलाई (ट्रिन्यू)

मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा प्रजापति समाज को मिट्‌टी के बर्तन बनाने के लिए आगामी 15 दिनों में दो हजार गांवों में भूमि उपलब्ध कराने की घोषणा के बाद विकास एवं पंचायत विभाग एक्शन मोड में आया गया है। विकास एवं पंचायत विभाग की ओर से भिवानी को छोड़कर सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखकर प्रजापति समाज के परिवारों को भूमि पात्रता प्रमाण-पत्र वितरित करने के निर्देश दिए हैं। पंचायत विभाग के निदेशक की ओर से जिला उपायुक्तों को लिखे पत्र में स्पष्ट किया है कि महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती के उपलक्ष्य में 13 जुलाई रविवार को भिवानी में आयोजित राज्य स्तरीय जयंती समारोह में मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा भिवानी जिले के कुम्हार/प्रजापति समुदाय के परिवारों को मिट्‌टी के बर्तन बनाने के लिए आरक्षित भूमि के संबंध में पात्रता प्रमाण-पत्र वितरित किए थे। मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की थी कि प्रदेश के अन्य जिलों में प्रजापति समाज के परिवारों को भूमि उपलब्धता के प्रमाण-पत्र 15 दिनों के भीतर प्रदान किए जाएंगे।

Advertisement

सभी जिला उपायुक्त पंजाब ग्राम साझा भूमि (विनियमन) नियम, 1964 के नियम 3(4) के तहत प्रावधान के अनुसार कच्ची मिट्टी खोदने के लिए कुम्हारों के उपयोग हेतु कई गांवों में विशिष्ट खसरा संख्या वाली 5 एकड़ तक की भूमि आरक्षित/चिह्नित की गई भूमि की जानकारी उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही सभी परिवारों को प्रमाण-पत्र वितरित किए जाएंगे। हरियाणा परिवार पहचान पत्र द्वारा उपलब्ध कराए गए पीपीपी आंकड़ों के अनुसार कुम्हार-प्रजापति समुदाय से संबंधित पहचान प्राधिकरण को 15 दिनों के भीतर जवाब दाखिल करना होगा।

15 दिन के भीतर घर पहुंचेंगे भूमि प्रमाण-पत्र

पंचायत विभाग निदेशक की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि गांवों में जहां भी कुम्हारों के उपयोग के लिए चिह्नित भूमि है, वहां विशिष्ट खसरा संख्या के साथ भूमि की पहचान करें और परिवार पहचान प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराए गए कुम्हार-प्रजापति समुदाय से संबंधित परिवारों के मुखियाओं के विवरण का सत्यापन करें। सभी कुम्हार-प्रजापति परिवारों को ये पात्रता प्रमाण पत्र आगामी 15 दिनों के भीतर उनके घर पर वितरित करवाएं तथा इसकी सूचना मुख्यालय को भी भेजी जाए।

2000 गांवों में पंचायती भूमि उपलब्ध कराई जाएगी : गंगवा

पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा ने प्रजापति समुदाय को मिट्‌टी के बर्तन बनाने के लिए भूमि उपलब्ध कराने की घोषणा का मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार जताया। मुख्यमंत्री द्वारा भिवानी में आयोजित महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में भिवानी जिले के 105 गांवों को 5-5 एकड़ भूमि के अधिकार पत्र वितरित किए गए हैं, क्योंकि कुम्हार समुदाय का मिट्टी के बर्तन बनाना ही मुख्य व्यवसाय है। कुम्हार समुदाय को स्वरोजगार के साथ जोड़ने के लिए 15 दिनों में 2000 गांवों में पंचायती भूमि उपलब्ध कराई जाएगी, इससे समुदाय को बर्तन बनाने के लिए मिट्‌टी की उपलब्धता आसानी से होगी। वहीं मुख्यमंत्री द्वारा मिट्‌टी कला बोर्ड के चेयरमैन की जल्द नियुक्ति का भी आश्वासन दिया गया है।

Advertisement
×