Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अफसरशाही से परेशान पंचायत समिति चेयरपर्सन ने दी धरने पर बैठने की चेतावनी

बीडीपीओ पर लगाया विकास कार्यों में रोड़े अटकाने का आरोप
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
मदन लाल गर्ग/ हप्र

फतेहाबाद, 2 जुलाई

जिले में अफसरशाही इस कदर हावी है कि चुने हुए नुमाइंदों को विकास कार्यों को करवाने के लिए धरना तक देने की चेतावनी देनी पड़ रही है। अब भट्टू पंचायत समिति की चेयरपर्सन ज्योति लूना ने डीसी मनदीप कौर से मिलकर विभाग ब्लाक खंड एवं पंचायत विकास अधिकारी अनिल बिश्नोई पर विकास कार्य रोकने के आरोप लगाए हैं। इससे पहले फतेहाबाद नगर परिषद् के अध्यक्ष तथा भूना नगरपालिका की चेयरपर्सन भी अफसरों पर विकास कार्यों में रोड़े अटकाने व भ्रष्टाचार का आरोप लगा चुके हैं।

Advertisement

मंगलवार को जिला उपायुक्त से मिलकर भट्टू पंचायत समिति की चेयरपर्सन ज्योति लूना ने कहा कि 24 जनवरी को हाउस की हुई बैठक में अनेक विकास कार्य करवाने के प्रस्ताव पास पास किए गए थे, लेकिन आज तक एक भी विकास कार्य पूरा नहीं हो पाया। इसके कारण विकास की उम्मीद लगाए ग्रामीण निराश हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीडीपीओ अनिल बिश्नोई कोई सुनवाई नहीं कर रहे है। वे विकास कार्य में बाधा पैदा कर रहे हैं, जिसके चलते उनके इलाके में विकास कार्य काफी महीनों से रुके हुए हैं। आज इसी को लेकर उन्होंने डीसी मनदीप कौर को मांग पत्र सौंपा है। चेयरपर्सन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द उनके इलाके में विकास कार्य शुरू नहीं हुए तो वह धरना देने पर मजबूर होंगी।

Advertisement
×