मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंचों ने स्वास्थ्य बीमा के साथ मांगा 4500 मानदेय

जींद (जुलाना),26 अगस्त(हप्र) हरियाणा पंच एसोसिएशन के बैनर तले जींद जिला के पंचों की बैठक सोमवार को ग्राम सचिवालय हैबतपुर में हुई। इसकी अध्यक्षता अलेवा खंड से महिला प्रधान सुदेश दलाल ने की। उन्होंने ने बताया कि पंच एसोसिएशन बनाने...
Advertisement

जींद (जुलाना),26 अगस्त(हप्र)

हरियाणा पंच एसोसिएशन के बैनर तले जींद जिला के पंचों की बैठक सोमवार को ग्राम सचिवालय हैबतपुर में हुई। इसकी अध्यक्षता अलेवा खंड से महिला प्रधान सुदेश दलाल ने की। उन्होंने ने बताया कि पंच एसोसिएशन बनाने की नोबत इसलिए पड़ी,क्योंकि पंचों की अनदेखी सरकार और सरपंच कर रहे हैं। उनकी आवाज पंच एसोसिएशन के माध्यम से उठा कर उनको मान-सम्मान दिलाना है। एसो. के पवन डाहौला ने बताया कि पंच अपने अधिकार की मांग कर रहे हैं,लेकिन सरपंच एतराज कर रहे हैं। उनकी मांग है कि पंचों का मानदेय 1600 रुपये से बढ़ाकर 4500 किया जाए। स्वास्थ्य बीमा लागू किया जाए, सरपंच की तरह कार्यकाल पूरा होने पर पेंशन लागू की जाए, सरपंच की तरह मोहर और लेटर पैड प्रयोग करने की अनुमति दी जाए, टीए और डीए दिया जाए, ग्रामीण विकास परियोजना के अनुसार विकास कार्य को भ्रष्टाचार मुक्त रखने के लिए पांच पंच सदस्यों की एक कमेटी नियुक्त की जाए। यदि भाजपा अपने चुनाव घोषणा पत्र में पंचों की जो मांग है उनको पूरा करे। यदि चुनावी घोषणा पत्र में अनदेखी करती है तो चुनाव में डटकर विरोध किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Show comments