पांचाल समाज भिवानी की मृतक मनीषा के परिवार के साथ है : खरींडवा
भगवान श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा ने भिवानी के मनीषा हत्याकांड की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि 8 दिन बीत जाने के बावजूद भी मृतक मनीषा के हत्यारों का कोई सुराख नहीं लगा, जिसे लेकर लोगों में सरकार व प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं। उन्होंने कहा है कि भिवानी के मनीषा हत्याकांड ने हरियाणा सहित पूरे देश को हिला कर रख दिया है। उन्होंने कहा है कि इस दुख की घड़ी में पूरा पांचाल समाज मृतक मनीषा के परिवार के साथ है ताकि मनीषा व उसके परिवार को न्याय मिल सके। साहब सिंह खरींडवा ने बाबैन में प्रेसवार्ता में कहा है कि मृतक मनीषा एक समाज की बेटी नहीं बल्कि हर समाज की बेटी है। इसलिए मृतक मनीषा व उसके पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना हर समाज के लोगों फर्ज धर्म व कर्तव्य बनता है। साहब सिंह खरींडवा ने कहा है कि मनीषा की बेरहमी से की गई हत्या एक बहुत बड़ा अपराध है। मृतक मनीष को इंसाफ मिलना चाहिए यह इंसाफ पुलिस प्रशासन व सरकार ही दिलवा सकती है।