ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Palwal crime घर बुलाकर दंपति से मारपीट, अश्लील वीडियो बनाकर 10 लाख की फिरौती मांगी

पलवल में दिल दहला देने वाली वारदात, पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया
symbolic image
Advertisement

हथीन, 5 जून (निस)

Palwal crime पलवल जिले के हथीन क्षेत्र में एक दंपति के साथ हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। इलाज के बहाने घर बुलाकर दंपति को बंधक बनाकर मारपीट की गई, गन पॉइंट पर धमकाया गया और उनके कपड़े उतरवाकर अश्लील वीडियो बनाई गई। आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी।

Advertisement

पीड़ित राज आर्य ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी सपना गुप्ता पहले बल्लभगढ़ की वर्षा नामक महिला के साथ काम करती थी। वर्षा ने सपना से एक लाख रुपये उधार लिए थे। 30 मई को जब सपना उससे पैसे लेने गई तो वर्षा की मां ने उसे इलाज के बहाने मंडकोला गांव बुलाया।

31 मई को जब सपना और उसका पति गांव पहुंचे, तो आरोपियों ने उन्हें अंदर बुलाया और अचानक हमला कर दिया। एक महिला ने सपना से मोबाइल छीना, जबकि अन्य लोग डंडों और चाकू से मारपीट करने लगे। 15 हजार रुपये नकद, सात एटीएम कार्ड और आधार कार्ड लूट लिए गए। बाद में कनपटी पर रिवॉल्वर तानकर दोनों के कपड़े उतरवाए गए और वीडियो बनाया गया।

पीड़िता से यह भी कहलवाया गया कि उसने एक महिला के साथ दुष्कर्म किया है। धमकी दी गई कि अगर पैसे नहीं दिए तो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा। आरोपियों ने दोनों के मोबाइल पासवर्ड लेकर रिसेट कर दिए।

आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने वर्षा, उसकी मां उषा, सुदिप्ता समेत आठ लोगों के खिलाफ लूट, अवैध हथियार से धमकी, जबरन अश्लील वीडियो बनाने और फिरौती मांगने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement
Tags :
couple assaultedcriminal case Indiaextortion demandharyana newsHathin Policeobscene video casePalwal crimeअश्लील वीडियोपलवल अपराधफिरौती मामलामहिला अपराधमारपीट और लूटहथीन पुलिसहरियाणा समाचार