पाल गडरिया महासभा 2 जून को मनायेगी माता देवी अहिल्या बाई होलकर जयंती
जगाधरी, 16 मई (निस) बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय पाल गड़रिया महासभा की बैठक सेक्टर-18, जगाधरी में हुई जिसकी अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय सह सचिव ज्ञान चंद पंडवार ने की। बैठक में लोक माता देवी अहिल्या बाई होलकर की जयंती मानने...
Advertisement
जगाधरी, 16 मई (निस)
बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय पाल गड़रिया महासभा की बैठक सेक्टर-18, जगाधरी में हुई जिसकी अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय सह सचिव ज्ञान चंद पंडवार ने की। बैठक में लोक माता देवी अहिल्या बाई होलकर की जयंती मानने बारे विचार-विमर्श किया गया। सभी ने इस बार दो जून को प्रतापनगर में यह आयोजन करने पर सहमति जताई। ज्ञानचंद ने कहा कि आज तक सभी राजनीतिक पार्टियों ने इस समाज का वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया है, लेकिन इस बार ऐसा हर्गिज नहीं होगा। बैठक में महासभा के प्रदेशाध्यक्ष नरसिंह पाल ने कहा की अबकी बार जयंती बड़े स्तर पर मनाई जाएगी। इस अवसर पर महासभा के पदाधिकारी राकेश पाल,अशोक खिलनवाला, राजकुमार नैनवाला, सुभाष कांसली, टोनी खिलनवाला, राजेंद्र कुमार आदि भी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
