पहलगाम का बदला, नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) :
हरियाणा सरकार में युवा उद्यमिता कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम ने सशस्त्र सेनाओं द्वारा ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के तहत पाकिस्तान के विभिन्न आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक करने पर भारतीय सेना को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह आतंकियों ने पहलगाम में कायराना हरकत की थी उसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। बुधवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में गौरव गौतम ने कहा कि जिन कायर आतंकवादियों ने हमारी बहन-बेटियों के सिंदूर को उजाड़ने का काम किया, हमारी सेना ने उनको उजाड़ने का काम किया।
पाकिस्तान हमारा कभी मुकाबला नहीं कर सकता : विज
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि पाकिस्तान हमारा कभी मुकाबला नहीं कर सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले दिन ही कह दिया था कि पहलगाम हमले के एक-एक दोषी से बदला लिया जाएगा और एक-एक को ठोका जाएगा। उन्होंने यह करके दिखा दिया दिया है। उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर हमले किए हैं और पाकिस्तान की शरण में पनप रहे आतंकियों को ऐसा ठोक दिया जाएगा कि दोबारा से इस तरह की हरकत करने के लायक नहीं रहेंगे। विज ने कहा कि अलर्ट तो रहना पड़ता है।
सेना ने दिखाया भारत की तरफ आंख उठाने वाले को नहीं छोड़ा जाएगा : अरविंद शर्मा
प्रदेश के सहकारिता, कारागार एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि आज पूरे देश को सेना पर गर्व है। सेना के ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित कर दिया है कि जो भी भारत की तरफ आंख उठाकर देखेगा उसे किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार रैली में साफ-साफ कहा था कि पहलगाम के दोषियों को ऐसी सजा दी जाएगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जो कहते, उसे पूरा करते हैं और देश की 140 करोड़ आबादी को मोदी पर पूरा भरोसा है। कैबिनेट मंत्री ने बुधवार को प्रदेश में कई स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की और इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी प्रतिक्रिया दी।
सिंदूर उजाड़ने वालों को दिया करारा जवाब : बड़ौली
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि भारतीय सेना ने ‘ऑपेशन सिंदूर’ चलाकर माता-बहनों के सिंदूर को उजाड़ने वालों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का संकल्प आतंकवाद का समूल नाश करना है। ‘ऑपेशन सिंदूर’ इसी संकल्प का हिस्सा है। बुधवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में बड़ौली ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में दहशतगर्दों के 9 ठिकानों को तबाह कर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए परिवारों के साथ न्याय किया है। इस मौके पर भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी संजय आहुजा भी उपस्थित रहे।
हरियाणा कांग्रेस ने किया ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत
हरियाणा कांग्रेस ने पाकिस्तान के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना को बधाई दी है। प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि पूरा देश सेना के साथ मजबूती से खड़ा है। आतंक के विरुद्ध हर कार्रवाई में विपक्ष सरकार का पूर्ण समर्थन कर रहा है। पाकिस्तान के विरुद्ध एकजुटता और सेना को समर्थन का ऐलान करते हुए आज कांग्रेस ने अपने तमाम कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने ‘संविधान बचाओ कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। सेना के पराक्रम को सलाम करते हुए उन्होंने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यही आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि है। आतंक के विरुद्ध जो लड़ाई शुरू हुई है, अब इसे अंजाम तक पहुंचाने का वक्त आ गया है।ं
घुसपैठियों को उनके घर में ठोकने की ताकत रखता है भारत : धनखड़
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कहा कि भारत सरकार व भारतीय सशस्त्र सेनाओं का एक बेहद साहसिक और निर्णायक कदम है। हम सभी को अपनी बहादुर सेना, सशक्त नेतृत्व के रूप में पीएम मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पर गर्व है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं बल्कि भारत की नई सुरक्षा नीति का प्रतीक है। इसमें आतंकी हमलों का जवाब सटीक और प्रभावशाली तरीके से दिया गया है। धनखड़ ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाए जाने पर भारत की सेना, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्रालय सभी की सराहना की और बधाई दी।