Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Pahalgam Terror Attack: हमले के विरोध में दुकानदारों ने टोहाना में दुकानें बंद कर जताया रोष

मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 23 अप्रैल Pahalgam Terror Attack: जिले के टोहाना में रेलवे रोड स्थित नेहरू मार्केट के दुकानदारों ने कुछ देर अपनी दुकानों को बंद करके पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। नेहरू मार्केट के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोष जताते दुकानदार। हप्र
Advertisement

मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 23 अप्रैल

Pahalgam Terror Attack: जिले के टोहाना में रेलवे रोड स्थित नेहरू मार्केट के दुकानदारों ने कुछ देर अपनी दुकानों को बंद करके पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। नेहरू मार्केट के दुकानदारों ने जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के प्रति आक्रोश जताते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Advertisement

इस दौरान दुकानदारों ने भारत सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बदला लेने की मांग की। यह धरना प्रधान सुरेंद्र जैन के नेतृत्व में किया गया। दुकानदारों ने इसे कायराना घटना बताते हुए एक ओर सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत बताया।

उधर, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए ‘कायरतापूर्ण' हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। सैनी ने गुरुग्राम में पत्रकारों से कहा, ‘‘हम पर्यटकों पर किए गए कायरतापूर्ण और योजनाबद्ध हमले की कड़ी निंदा करते हैं... जिन लोगों ने यह कृत्य किया है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।''

इस हमले में हरियाणा के करनाल निवासी भारतीय नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (26) भी मारे गए, जो कुछ दिन पहले ही शादी के बंधन में बंधने के बाद अपनी पत्नी के साथ पहलगाम में छुट्टियां मना रहे थे। मुख्यमंत्री सैनी ने बुधवार को नरवाल के दादा को ‘वीडियो कॉल' किया, जिसमें उनके दादा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपराधियों को कड़ी सजा देने और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की।

उन्होंने मुख्यमंत्री सैनी से बात करते हुए कहा, ‘‘आज मैंने अपना पोता खोया है, ऐसे ही कल किसी और पर ये सब बीत सकता है।'' हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण शोक संतप्त परिवार से मिलने करनाल शहर पहुंचे। हरविंदर कल्याण करनाल जिले के घरौंडा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक हैं।

Advertisement
×