Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Pahalgam Attack हरियाणा सरकार सख्त: कश्मीरी छात्रों को सुरक्षा, पाकिस्तानियों को अल्टीमेटम

चंडीगढ़, 25 अप्रैल पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। हरियाणा सरकार ने इस घटना के बाद न सिर्फ अपनी सुरक्षा व्यवस्था कस ली है, बल्कि राज्य में रह रहे कश्मीरी छात्रों और पाकिस्तानी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 25 अप्रैल

पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। हरियाणा सरकार ने इस घटना के बाद न सिर्फ अपनी सुरक्षा व्यवस्था कस ली है, बल्कि राज्य में रह रहे कश्मीरी छात्रों और पाकिस्तानी नागरिकों के मुद्दे पर भी बड़ा फैसला लिया है।

Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उच्च स्तरीय बैठक में दो टूक शब्दों में कहा— “राज्य की शांति भंग करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह कोई भी हो।” उन्होंने साफ कर दिया कि हरियाणा अब किसी भी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है।

पाकिस्तानी नागरिकों को हरियाणा छोड़ने का आदेश

बैठक में बताया गया कि भारत सरकार के निर्देश के अनुसार हरियाणा में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक राज्य छोड़ना होगा। अगर वे चिकित्सा वीजा पर हैं तो 29 अप्रैल तक की मोहलत दी गई है। हालांकि यह आदेश राजनयिक, आधिकारिक या दीर्घकालिक वीजा धारकों पर लागू नहीं होगा।

कश्मीरी छात्रों को सुरक्षा का भरोसा

वहीं, हरियाणा में पढ़ाई कर रहे 1,157 कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री सैनी बेहद गंभीर नजर आए। उन्होंने सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि छात्रों को न केवल सुरक्षित माहौल मिले, बल्कि उनकी समस्याएं भी प्राथमिकता से सुलझाई जाएं। उन्होंने कहा, “हर कश्मीरी छात्र को महसूस होना चाहिए कि हरियाणा उनके लिए घर जैसा है।”

सुरक्षा और सहानुभूति—दोनो पर एक साथ काम

सीएम सैनी का रुख इस बात का संकेत है कि सरकार राज्य की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरतेगी, लेकिन साथ ही उन लोगों के साथ संवेदनशीलता भी बरतेगी जो कानून के दायरे में हैं और सहयोग कर रहे हैं।

Advertisement
×