धान की खरीद 10 दिन पहले शुरू, मंडियों में 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे अफसर
हरियाणा की मंडियों में सोमवार से धान की सरकारी खरीद शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने इस बार परंपरागत तारीख एक अक्तूबर से पहले ही खरीद खोलकर किसानों को नवरात्र पर बड़ा तोहफ़ा दिया है। सरकार का कहना है कि किसानों को मंडियों में किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों को फील्ड में उतारा गया है और हर मंडी में 24 घंटे एक निरीक्षक ड्यूटी पर रहेगा।
आमतौर पर खरीफ फसलों की सरकारी खरीद 1 अक्तूबर से शुरू होती है। लेकिन इस बार भाकियू (चढूनी गुट) ने सरकार से मांग की थी कि मंडियों में आ रही फसल को देखते हुए खरीद 25 सितंबर से पहले शुरू की जाए। इसी आधार पर नायब सरकार ने 22 सितंबर से खरीद खोलने का फैसला लिया।
गेट पास मोबाइल पर : सरकार ने गेट पास की प्रक्रिया डिजिटल कर दी है। किसानों को मोबाइल पर ही एसएमएस द्वारा जानकारी भेजी जाएगी कि उनकी फसल किस मंडी में खरीदी जाएगी। गेट पास भी मोबाइल पर उपलब्ध होगा, जिसे स्कैन कर किसान आसानी से मंडी में प्रवेश कर सकेंगे। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए सरकार ने 14 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया है।
प्रमाणित गेहूं बीज पर बढ़ाई सब्सिडी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने एक और किसान हितैषी कदम उठाते हुए प्रमाणित गेहूं बीज पर दी जाने वाली सब्सिडी में बढ़ोतरी की है। इस निर्णय के अनुसार खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में अब प्रमाणित गेहूं के बीज पर पिछले वर्ष की 1000 रुपये प्रति क्विंटल की तुलना में इस वर्ष 1075 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ी हुई सब्सिडी दी जाएगी।