सीवन क्षेत्र में धान की रोपाई जोरों पर, बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत
बहादुर सैनी
सीवन, 17 जून
मंगलवार सुबह से हो रही हल्की बरसात ने क्षेत्र का मौसम सुहाना बना दिया है। भीषण गर्मी के बाद यह बारिश लोगों के लिए राहत की फुहार बनकर आई है। तापमान में आई गिरावट के चलते लोग घरों से बाहर निकलते दिखे और कई जगहों पर बच्चों ने बारिश का आनंद भी उठाया।
बारिश का यह दौर किसानों के लिए भी खुशखबरी लेकर आया है। क्षेत्र में धान की रोपाई का कार्य प्रारंभ हो चुका है और बारिश ने इसे गति देने में मदद की है। खेतों में नमी बढ़ने से रोपाई के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन गई हैं।
स्थानीय किसान मेजर सरपंच, हरपाल सैनी, जरनैल सिंह, अंतरजीत, नवदीप सिंह, जगरूप सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से गर्मी के कारण खेत सूखे पड़े थे, अब बारिश शुरू होने से खेतों में काम शुरू किया जा रहा है। उम्मीद है कि अगर अगले कुछ दिन ऐसे ही बारिश होती रही तो धान की रोपाई में तेजी आएगी।