धान, बाजरा और कपास के किसानों से हो रही लूट : हुड्डा
कहा-एमएसपी, खाद और मुआवजे के लिए तरस रहे हैं किसान
Advertisement
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने एक बार फिर किसानों के साथ योजनाबद्ध लूट शुरू कर दी है। मंडियों में धान, बाजरा और कपास की आवक शुरू हो गई है, लेकिन सरकारी खरीद नहीं होने के चलते किसानों को एमएसपी से 300-400 कम रेट पर धान, 800-1000 कम रेट पर बाजरा और करीब 2000 रुपये कम रेट पर कपास बेचनी पड़ रही है। बाढ़ की मार के बाद अब किसान सरकार की मार झेलने को मजबूर हैं।
प्रेस को जारी बयान में हुड्डा ने कहा कि खरीद से लेकर मुआवजा और खाद देने तक, हर काम में सरकार जानबूझकर देरी करती है। किसान कई दिन से बाढ़ और जलभराव से पीड़ित हैं और सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। अब तक 5 लाख से ज्यादा किसानों ने 31 लाख एकड़ भूमि पर खराबे की शिकायत की है, लेकिन सरकार द्वारा गिरदावरी और वेरिफिकेशन का काम धीमी रफ्तार से किया जा रहा है। 31 लाख एकड़ में से अब तक सिर्फ 3 लाख एकड़ भूमि का ही वेरिफिकेशन हो पाया है।
Advertisement
उन्होंने कहा कि पिछले कई सीजन की तरह इस बार भी सरकार की मंशा किसानों को मुआवजे से वंचित करने की है। सरकार ने अब रबी की बिजाई पर भी संकट खड़ा कर दिया है। क्योंकि किसानों को डीएपी नहीं मिल रहा है। एकबार फिर कई-कई घंटे, कई-कई दिनों लंबी कतारों में परिवार समेत किसान खड़े हुए हैं।
Advertisement