मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एमएसपी से कम रेट पर पिट रहा धान, जल्द शुरू हो खरीद : हुड्डा

चंडीगढ़, 16 सितंबर (ट्रिन्यू) पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शनिवार को सरकार से जल्द धान की खरीद शुरू करने और उसके निर्यात पर लगाई गई पाबंदी को हटाने की मांग दोहराई। हुड्डा ने कहा कि मंडियों...
Advertisement

चंडीगढ़, 16 सितंबर (ट्रिन्यू)

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शनिवार को सरकार से जल्द धान की खरीद शुरू करने और उसके निर्यात पर लगाई गई पाबंदी को हटाने की मांग दोहराई। हुड्डा ने कहा कि मंडियों में धान की आवक शुरू हो गई है, लेकिन अभी तक सरकारी खरीद शुरू नहीं होने के चलते किसानों को एमएसपी का लाभ नहीं मिल पा रहा। किसान एमएसपी से कम रेट पर फसल बेचने को मजबूर हैं। पहले बाढ़ और अब सरकारी लेटलतीफी के चलते किसान को घाटे पर घाटा उठाना पड़ रहा है। जारी बयान में हुड्डा ने बताया कि जींद में होने वाले ‘जन मिलन समारोह’ को लेकर तैयारियां जारी हैं। 8 अक्तूबर को होने वाले इस समारोह के संयोजन की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा को सौंपी गई है। कार्यक्रम का आयोजन पार्टी के स्थानीय नेताओं द्वारा किया जाएगा। हुड्डा ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार किसानों को न एमएसपी दे पा रही है और न ही मुआवजा। सरकार की तरफ से बोगस कागजी दावे किए जा रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण और हास्यास्पद हैं। उदाहरण के तौर पर सरकार ने अब ऐलान किया है कि बाढ़ में खराबे के बाद जो किसान धान की फसल उगाएगा, उसे 7000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

Advertisement

सरकार को पता होना चाहिए कि यह सीजन धान उगाने का नहीं है, बल्कि धान की फसल तैयार हो चुकी है और मंडियों में पहुंचनी शुरू हो चुकी है। इसी तरह जब किसान बाढ़ से त्रस्त थे और मुआवजे के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चहते थे तो उस वक्त कोई बीमा कंपनी ही नहीं थी। सरकार ने तब तक बीमा कंपनियों को नोटिफाई ही नहीं किया था। इसी तरह बार-बार सरकार द्वारा किसानों के जले पर नमक छिड़कने का काम किया जाता है।

Advertisement
Show comments