नाकाम रहे पार्टी-परिवार की एकजुटता के हमारे प्रयास : अभय सिंह चौटाला
बातें-मुलाकातें कार्यक्रम के तहत दैनिक ट्रिब्यून के संपादक नरेश कौशल के साथ विशेष बातचीत
चंडीगढ़, 18 जनवरी (ट्रिन्यू)
‘हमारे परिवार को एक करने की बहुत कोशिशें हो चुकी हैं, अपने ही लोगों के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाया। भाजपा को बर्दाश्त नहीं कि चौ. देवीलाल के परिवार का कोई व्यक्ति आगे बढ़े। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा तो भाजपा से मिले हैं।’ ये बातें कहीं हरियाणा विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने। अभय ने ‘दैनिक ट्रिब्यून’ के संपादक नरेश कौशल के साथ अखबार के यूट्यूब चैनल के कार्यक्रम ‘बातें-मुलाकातें’ में कई सवालों के जवाब दिए।
अपने पिता ओम प्रकाश चौटाला के देहांत के बाद करीब सवा महीने की रीति-रस्में निभाने के बाद गांव की परिधि से निकलते ही चौ. अभय चौटाला की किसी मीडिया संस्थान से यह पहली मुलाकात रही। संपादक नरेश कौशल के साथ हुई बातचीत में अभय ने बताया कि क्यों उन्होंने राज्यसभा की सीट के लिए भाजपा समर्थित कार्तिकेय शर्मा को वोट दिया। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि वह क्यों पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भाजपा का ‘एजेंट’ कहते हैं। उन्होंने इस सवाल का भी जवाब दिया कि पूर्व सीएम ओपी चौटाला की श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के इतने दिग्गज नेता क्यों आये। साथ ही इस पर भी सफाई दी कि क्या भविष्य में ‘कमल’ को ‘ऐनक’ पहनने देंगे। पारिवारिक मसलों से लेकर सियासत संबंधी तमाम तीखे सवालों पर अभय ने अपनी बात बेबाकी से रखी। उन्होंने अपने भाई अजय सिंह चौटाला पर कई गंभीर आरोप लगाए। साथ ही विश्वास दिखाया कि आने वाले समय में इनेलो कार्यकर्ता एकजुट होंगे और पार्टी मजबूती से आगे बढ़ेगी।
पूरा इंटरव्यू देखें

फेसबुक पेज www.facebook.com/dainiktribunechd पर जाकर भी इस विशेष इंटरव्यू को देख सकते हैं।

