मेकअप एंड टैलेंट सेमिनार, अवार्ड शो का आयोजन
यमुनानगर, 29 अप्रैल (हप्र)
गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज, संतपुरा, यमुनानगर के ब्यूटी एंड वेलनेस विभाग द्वारा मेकअप एंड टैलेंट सेमिनार और अवार्ड शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज महासचिव एमएस साहनी, निर्देशिका डॉ. वरिंदर गांधी और कार्यकारी प्रिंसिपल प्रो. नरिंदर पाल कौर के दिशा निर्देशन में करवाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट तन्मय अग्रवाल और मंजू शर्मा रहे। उन्होंने विशेष सत्र आयोजित किया, जिसमें सिग्नेचर मेकअप तकनीक सिखाई गई।
एक प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें सैलून पेशेवरों और सौंदर्य विशेषज्ञों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया, जिसमें निर्णायक मंडल में दर्शन गौतम और पायल प्रसाद ने विशेष भूमिका निभाई। विभिन्न क्षेत्रों से कुल 50 प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
निदेशिका डॉ. वरिंदर गांधी और प्रिंसिपल प्रो. नरिंदर पाल कौर ने ब्यूटी एंड वेलनेस विभाग के प्रयासों की सराहना की और कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी प्रतिभागियों, जूरी सदस्यों और आयोजकों को बधाई दी।
प्रतियोगिता में कुल 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम स्थान पूजा कंबोज आईटीआई यमुनानगर (मॉडल भारती), द्वितीय स्थान सिद्धार्थ खिजराबाद (मॉडल पायल कपूर) और तृतीय स्थान आरती कुरुक्षेत्र बबैन (मॉडल कोमल) ने ग्रहण किया।