Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शहीदों की स्मृति में रक्तदान शिविर लगाना सराहनीय : पवन सैनी

नारायणगढ़, 22 मार्च (निस) नेहरू युवा केन्द्र अम्बाला और जिला युवा शक्ति संगठन नारायणगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में राधाकृष्ण बाल आश्रम में शहीदी दिवस को समर्पित रक्तदान शिविर एवं चिकित्सा जांच केन्द्र का शुभारमभ किया गया। रक्तदान शिविर एवं चिकित्सा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नारायणगढ़ में शहीदी दिवस को समर्पित शिविर में रक्तदान करने वालों को बैज लगाते मुख्यातिथि पवन सैनी। -निस
Advertisement

नारायणगढ़, 22 मार्च (निस)

नेहरू युवा केन्द्र अम्बाला और जिला युवा शक्ति संगठन नारायणगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में राधाकृष्ण बाल आश्रम में शहीदी दिवस को समर्पित रक्तदान शिविर एवं चिकित्सा जांच केन्द्र का शुभारमभ किया गया। रक्तदान शिविर एवं चिकित्सा जांच केन्द्र का शुभारंभ मुख्यातिथि पूर्व विधायक पवन सैनी द्वारा किया गया। सैनी ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि शहीदों की स्मृति में रक्तदान शिविर जैसा पुण्य कार्य करना एक सराहनीय कार्य है। इससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है तथा लोगों में समाज सेवा की भावना बढ़ती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान ऐसा दान है, जो किसी व्यक्ति को जीवन दान दे सकता है, इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। शिविर में एम केयर अस्पताल जीरकपुर पंजाब की टीम ने 102 यूनिट रक्त एकत्रित किया। डॉ. अनीश गुप्ता की टीम में डा. धीरजा स्यान एवं डा. वैभव बोहोत ने 90 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई। इस अवसर पर भाजपा नेता राकेश बिंदल, राजिन्द्र सिंह रावत, भूपेन्द्र सिंह कपूर, शुभम शर्मा, इंद्रजीत सिंह, मीनाक्षी सैनी, शीला, अरुण कुमार, जसविन्द्र सिंह, महेश कुमार, राजेश कुमार, प्रवीण कुमार, किरण बाला, सुषमा रानी, हिमांशी, महक, राकेश धीमान, मोहन सिंह व रिंकू भरेड़ी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
×