मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरस्वती नदी पर झांसा रोड से पिपली तक 30 करोड़ से होगा दीवार का निर्माण : किरमच

निर्माण पूरा होने के बाद नदी में पानी की क्षमता 200 क्यूसिक से बढ़कर होगी 500 क्यूसिक
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 30 जून (हप्र)

सरस्वती नदी पर झांसा रोड से पिपली तक करीब छह किलोमीटर में 30 करोड़ रुपये से दीवार का निर्माण किया जाएगा। मौजूदा समय में इस नदी की क्षमता 200 क्यूसिक है, जो दीवार के बनने के बाद 500 क्यूसिक तक पहुंच जाएगी। ये जानकारी सरस्वती हेरिटेज विकास बोर्ड उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी, जिलाध्यक्ष तिजेंद्र गोल्डी, मां भद्रकाली शक्तिपीठ के पीठाध्यक्ष सतपाल के साथ सरस्वती नदी के जीर्णोद्धार का शुभारंभ करने के अवसर पर दी।

Advertisement

किरमच ने कहा कि सरस्वती हमारे शहर कुरुक्षेत्र की जीवन धारा है। इस नदी की एक साइड पक्की बनी हुई है, जबकि दूसरी साइड कच्ची रहती थी, जो कई प्रकार की समस्याओं का कारण बनी हुई थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयास से सरस्वती नदी के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। सरस्वती नदी हम सब की साझी है। इसके लिए सबके सहयोग की जरूरत है। सरस्वती में निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि कोई भी नागरिक सरस्वती नदी में गंदा पानी न डालें। इसके लिए साइफन बना रहे हैं और साथ में चलने वाली ड्रेन में गंदा पानी डाला जा रहा है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी ने कहा कि सरकार ने सरस्वती हेरिटेज विकास बोर्ड बनाकर लोगों की भावना का सम्मान किया गया है। मां भद्रकाली शक्तिपीठ के पीठाध्यक्ष सतपाल ने कहा कि कुरुक्षेत्र आस्था का शहर है। यहां मां भद्रकाली शक्तिपीठ है, गीता उपदेश स्थली है और सरस्वती की धारा भी इस धरा पर बहती है।

भाजपा जिलाध्यक्ष तिजेंद्र सिंह गोल्डी ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार विकास के कार्यों को तीन गुणा गति से कर रही है। उन्होंने कहा कि दूसरी सरकारों के समय में सरस्वती नदी लुप्त हो रही थी। भाजपा सरकार ने इसके लिए पहले सरस्वती हेरिटेज विकास बोर्ड का गठन किया और बोर्ड के माध्यम से नदी का अस्तित्व वापस लाने का कार्य किया है।

कुरुक्षेत्र, 30 जून कैप्शन : कुरुक्षेत्र में सरस्वती नदी के जीर्णोद्धार का शुभारंभ करते मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी तथा अन्य। -हप्र

Advertisement
Show comments