मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रेहड़ी-फड़ी वालों से तहबाजारी न वसूलने के दिये आदेश

फतेहाबाद, 23अक्तूबर (हप्र) दीपावाली पर्व को देखते हुए नगर परिषद इस बार भी रेहड़ी व फड़ी संचालकों से तहबाजारी नहीं वसूलेगा। नगर परिषद प्रधान राजेंद्र सिंह खिंची ने इस संबंध में अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। पिछले साल की...
फतेहाबाद नगर परिषद् कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेते परिषद प्रधान राजिंद्र खींची।-हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 23अक्तूबर (हप्र)

दीपावाली पर्व को देखते हुए नगर परिषद इस बार भी रेहड़ी व फड़ी संचालकों से तहबाजारी नहीं वसूलेगा। नगर परिषद प्रधान राजेंद्र सिंह खिंची ने इस संबंध में अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। पिछले साल की तरह से इस बार भी तहबाजारी नहीं ली जाएगी। प्रधान ने कार्यकारी अधिकारी को जारी किए पत्र में कहा है कि रेहड़ी व फड़ी वाले अपना जीवन यापन मुश्किल से करते हैं इसलिए दीपावली पर्व पर इनसे तहबाजारी न वसूल की जाए। बुधवार को नगर परिषद प्रधान ने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लोगों की शिकायतें भी सुनीं। परिषद प्रधान ने शहर में मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए दो और फॉगिंग मशीन खरीदने के भी आदेश दिए हैं। प्रधान ने अधिकारियों को पत्र जारी करके सफाई कर्मचारी यूनियन के लिए कमरे का निर्माण करवाने के भी आदेश दिए हैं। राजिंद्र खींची ने कहा कि करीब 136 सफाई कर्मचारी काफी समय से कमरे की मांग कर रहे हैं। हाउस बैठक में इसको लेकर प्रस्ताव भी पास हो चुका है। अधिकारी जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी करके कमरे का निर्माण करवाएं।

Advertisement

Advertisement
Show comments