काम में लापरवाही मिलने पर जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ एवं जेई को चार्जशीट करने के आदेश
ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 19 मई
जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने सोमवार सायं गांव फतेहपुर में डाले जा रहे सीवरेज निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। विधायक सतपाल जांबा व उनकी टीम द्वारा निर्माण कार्य में बताई गई खामियों का निरीक्षण करने के बाद मंत्री ने काम में लापरवाही मिलने पर जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ एवं जेई को रूल-7 के तहत चार्जशीट करने के आदेश दिए। साथ ही यदि निर्माण एजेंसी द्वारा समय पर काम पूरा नहीं किया गया तो टेंडर रद्द करके आगामी कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री रणबीर गंगवा ने फतेहपुर गांव में डाले जा रहे सीवरेज के चार प्वाइंटस का निरीक्षण किया।
पूंडरी के विधायक सतपाल जांबा ने उनकी टीम द्वारा जुटाई गई जानकारी के आधार पर बताया कि सीवरेज निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है। सीवरेज के मैनहोल में पाइप के बंद होने, मैनहोल में गलियों के लिए कनेक्शन न दिए जाने, सीवरेज के बीच में पाइप न डाले जाने जैसी लापरवाही मंत्री को बताई। मंत्री ने चारों जगहों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से जवाब मांगा और कहा कि इस कार्य की पूरी तरह से निगरानी की जाए। काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। हरियाणा सरकार एक-एक गांव में महाग्राम योजना के तहत तीस से चालीस करोड़ रुपये खर्च कर रही है ताकि लोगों को सुविधाएं मिल सके। ऐसी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन को निर्देश दिए कि वे इस कार्य की निगरानी करें। समय देने के बावजूद काम पूरा न हो तो एजेंसी का टेंडर रद्द करके आगामी कार्रवाई की जाए।
विधायक सतपाल जांबा ने दी कार्यों की जानकारी
विधायक सतपाल जांबा ने इस दौरान कई कार्यों की बारीकी से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम किया जा रहा है। इसलिए काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पूंडरी में आमजन को सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ पहुंचाया जाएगा।
इससे पूर्व लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह में मीडिया से बातचीत में लोक निर्माण एवं पंचायत मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि महाग्राम योजना के तहत सीवरेज सिस्टम शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित किया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश में 148 गांव चिन्हित किए हैं, जिसमें 16 गांवों में कार्य पूरा किया जा चुका है तथा 20 गांवों में कार्य चल रहा है। इन गांवों में सीवरेज, पेयजल जैसी शहरी स्तर पर सुविधाएं दी जाती हैं। इस अवसर पर विधायक सतपाल जांबा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष हजवाना, निधि मोहन, कृष्ण पिलनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।