उकलाना में भाजपा प्रत्याशी अनूप धानक का विरोध जारी
उकलाना मंडी, 11 सितंबर (निस) भाजपा प्रत्याशी अनूप धानक का हलके के गांवों में विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हलका उकलाना में अनूप धानक के जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव श्यामसुख और गांव साबरवास में पहुंचे तो...
Advertisement
उकलाना मंडी, 11 सितंबर (निस)
भाजपा प्रत्याशी अनूप धानक का हलके के गांवों में विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हलका उकलाना में अनूप धानक के जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव श्यामसुख और गांव साबरवास में पहुंचे तो ग्रामीणों ने कहा कि पहले पांच साल कहां थे। आज तक गांव में आए नहीं और अब गांवों में वोट मांगने क्यों आए हो। ग्रामीण काफी आक्रोश में थे। ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए अनूप धानक वहां से खिसक लिए। ग्रामीणों का आरोप है कि हलका उकलाना से विधायक व मंत्री रहते अनूप धानक ने हलका के विकास की जगह अपना विकास किया है। वहीं हलके के अन्य गांवों से विरोध स्वरूप आवाज आने लगी है कि अनूप धानक को हम गांव में घुसने नहीं देंगे। इस प्रकार हलका उकलाना से कमल खिलाने की राह आसान नहीं दिखती है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

