हिसार, 3 जनवरी (हप्र)
बालसमंद गांव की ब्राह्मण धर्मशाला में रविवार को आयोजित भारतीय जनता पार्टी के बालसमंद मंडल के प्रशिक्षण शिविर के दौरान मौके पर काफी किसान एकत्रित हो गए जिस कारण शिविर के बाद भाजपाइयों को पुलिस सुरक्षा में निकलना पड़ा। किसानों का कहना है कि वे किसान विरोधियों का कार्यक्रम किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे।
प्रशिक्षण शिविर के लिए रविवार को सुबह करीब 11 बजे ब्राह्मण धर्मशाला में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित होना शुरू हो गए। इनमें मुख्य रूप से भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरजीत ख्यालिया, आजीवन सहयोग निधि के जिलाध्यक्ष पवन खारिया, खेला प्रकोष्ट के प्रदेशाध्यक्ष नरेश नैन व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जब किसानों को इसकी जानकारी मिली तो किसान नेता बलराज बिजला, डोभी गांव के पूर्व सरपंच जयबीर गिल, बालसमंद गांव के पूर्व सरपंच जगदीश लौरा आदि किसान मौके पर पहुंच गए और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। इसी दौरान सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल भी पहुंच गया।