मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पहले ही दिन सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

विधानसभा का मानसून सत्र कल से विधायकों को धमकियां, कानून-व्यवस्था पर सवाल
Advertisement

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 22 अगस्त से शुरू हो रहा है और इसकी शुरुआत से पहले ही विपक्ष ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। विपक्ष ने साफ संकेत दिए हैं कि पुलिस भर्ती में देरी, विधायकों और जनप्रतिनिधियों को धमकियां, बारिश से जलभराव और जर्जर सड़कों जैसे मुद्दे सदन में गूंजेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की डेडलाइन और वादे विपक्ष के सीधे निशाने पर रहेंगे।

वहीं दूसरी ओर, सरकार ने विपक्ष के संभावित हमलों से निपटने की पूरी प्लानिंग की हुई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और सरकार के मंत्री, विपक्ष के हर सवाल और आरोप का जवाब देते नज़र आएंगे। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में भाजपा विधायक दल की बैठक भी होगी। इस बैठक में मानसून सत्र की पूरी रणनीति तय की जाएगी। भिवानी की शिक्षिका की संदिग्ध हत्या/मौत का मुद्दा भी सदन में गूंजेगा।

Advertisement

बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने सवाल किया है कि अगस्त 2024 में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली गई 5600 पुलिस पदों की भर्ती अब तक शुरू क्यों नहीं हुई। विपक्ष का आरोप है कि सरकार ने युवाओं को रोजगार का भरोसा दिलाया, लेकिन एक साल बाद भी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई। यहां बता दें कि इस भर्ती को सरकार ने वापस ले लिया था। अभी तक नये सिरे से प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है।

विधायकों को धमकियां, कानून-व्यवस्था पर सवाल

डबवाली से इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल विधानसभा में फोन कॉल द्वारा धमकी और वसूली के तेजी से बढ़ रहे मामले मुद्दा उठाएंगे। विपक्ष का कहना है कि जब खुद जनप्रतिनिधि असुरक्षित महसूस कर रहे हैं तो आम आदमी की सुरक्षा की कल्पना करना मुश्किल है। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला को लगातार दूसरी बार फोन पर धमकी मिल चुकी है। इससे पहले इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी का बहादुरगढ़ में मर्डर भी हो चुका है।

बाढ़ड़ा को आईआईटी की उम्मीद

बाढ़ड़ा से भाजपा विधायक उमेद सिंह पातूवास सवाल उठाएंगे कि उन्हें यहां आईआईटी स्थापित करने का सरकार का क्या इरादा है। इस सदंर्भ में प्रस्ताव मंजूर हुआ या नहीं, इस पर वे सवाल पूछेंगे। यह मुद्दा बेहद अहम है क्योंकि दादरी क्षेत्र अब तक किसी भी उच्च शिक्षा संस्थान से वंचित रहा है। विपक्ष इसे सरकार की शिक्षा नीति की नाकामी बताकर बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में है।

पुस्तकालय और अस्पतालों के मुद्दे

फतेहाबाद से विधायक बलवान सिंह जिला पुस्तकालय निर्माण का मुद्दा उठाएंगे। उनका कहना है कि सरकार की घोषणा के बाद भी इस पर काम नहीं हुआ। वहीं यमुनानगर से भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा मुकंद लाल जिला नागरिक अस्पताल को 200 बेड का दर्जा मिलने के बाद भी स्टॉफ के संकट पर स्वास्थ्य मंत्री को घेरेंगे।

आटो मार्केट व अवैध कालोनियां

सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ऑटो मार्केट की दुर्दशा का मामला सदन में उठाएंगे। उनका कहना है कि आटो मार्केट में सड़कों की हालत खराब है। बारिश में जलभराव होता है और कूड़ा खुले में फेंका जाता है। वहीं फरीदाबाद एनआईटी से भाजपा विधायक सतीश फागना अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का मुद्दा उठाएंगे। वे निकाय मंत्री विपुल गोयल ने जवाब मांगेंगे।

जलभराव का मुद्दा गूंजेगा

कई विधायक इस बार जलभराव का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाने की तैयारी में हैं। बल्लभगढ़ के सेक्टर-22 और 23 में हर बारिश पर एक फुट तक पानी भर जाने की शिकायत विधानसभा में गूंजेगी। जगाधरी के विधायक ने सीवरेज ढांचे के अपग्रेड न होने पर सवाल खड़े करते दिखेंगे।

सड़कों पर मांगेंगे जवाब

सीएम ने बजट सत्र में विधानसभा में ऐलान किया था कि 15 जुलाई, 2025 तक प्रदेश की सभी टूटी सड़कों की रिकारपेटिंग और मरम्मत के काम पूरे कर लिए जाएंगे। मुलाना विधायक पूजा चौधरी इस डेडलाइन पर सवाल खड़ा करती दिखेंगी। उनका कहना है कि यह दावा खोखला साबित हुआ। सड़कों की जर्जर हालत पर सरकार के भी कुछ विधायक सवाल दाग सकते हैं।

Advertisement